Jharkhand Assembly Election: प्रधानमंत्री ने घुसपैठ रोकने के साथ किए ये वादे, झामुमो और कांग्रेस पर साधा निशाना 

मोदी ने यूपीए 2004 से 2014 तक केंद्र में रही कांग्रेस नीत यूपीए सरकार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तो सोनिया गांधी सरकार चलाती थीं।

64

Jharkhand Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 नवंबर को झारखंड के गुमला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में घुसपैठ रोकने के लिए, युवाओं के रोजगार के लिए, झारखंड की पहचान बचाने के लिए और महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश में भाजपा सरकार जरूरी है।

निशाने पर कांग्रेस की पूर्व सरकार
मोदी ने यूपीए 2004 से 2014 तक केंद्र में रही कांग्रेस नीत यूपीए सरकार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, तो सोनिया गांधी सरकार चलाती थीं। उन्होंने झारखंड को कुछ नहीं दिया। राज्य बनने का भी विरोध किया। कांग्रेस और उसके सहयोगी जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस लाने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाए। उनका ये सपना कभी पूरा नहीं होगा। हमनें 370 को जमीन में गाड़ दिया है। अब ये इसे कभी नहीं लागू कर पाएंगे।

जातियों में बांटकर लड़ाना चाहती है कांग्रेस
मोदी ने कांग्रेस के जातिगत गणना करवाने के वादे पर कहा कि कांग्रेस सत्ता के लालच में छोटी-छोटी जातियों को बांटकर उन्हें आपस में लड़ाना चाहती है। इसलिए वे जातिगत जनगणना कराने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस ओबीसी की जातियों को आपस में लड़ाना चाहती हैं। ये चाहते हैं कि ओबीसी की छोटी-छोटी जातियां खुद को ओबीसी मानना छोड़ दें और अपनी-अपनी जातियों में उलझे रहें। क्या आप चाहते हैं कि यहां का ओबीसी समाज टूट जाए? आपको मंजूर है? यदि टूट गए तो आपकी आवाज कमजोर होगी या नहीं? इसलिए हमें यह याद रखना है, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’ वो ऐसा इसलिए करना चाहते हैं, क्योंकि ये चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। वर्ष 1990 से कांग्रेस कभी लोकसभा में 250 सीटें नहीं जीत पाई है।

जम्मू-कश्मीर के हवाले से हमला
मोदी ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेस गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला तो उन्होंने कश्मीर के खिलाफ साजिशें शुरू कर दीं। कुछ दिन पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 को बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया। क्या देश इसे स्वीकार करेगा? जब भाजपा विधायकों ने पूरी ताकत से इसका विरोध किया, तो उन्हें विधानसभा से बाहर फेंक दिया गया। पूरे देश को कांग्रेस और उसके गठबंधन की सच्चाई समझनी होगी।

झारखंड में घुसपैठ को हेमंत सरकार दे रही बढ़वा
मोदी ने कहा कि झारखंड में घुसपैठ को कांग्रेस और जेएमएम की सरकार बढ़ावा दे रही है। यह खतरनाक है। यदि अपनी बेटियों को बचाना है तो यहां भाजपा को जिताइए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार ने तुरंत बिना खर्ची, बिना पर्ची युवाओं को नौकरी देना शुरू कर दिया है। यहां की सरकार तो खर्ची का मतलब पैसा, पर्ची का मतलब पैरवी समझती हैं। हमारी सरकार आई तो हम यहां भी बिना खर्ची, बिना पर्ची कल्चर को लागू करेंगे। हरियाणा वाले इनके झांसे में नहीं आए। आप लोगों को भी नहीं आना है।

बिजली बिल जीरो करने का भी हो रहा काम
मोदी ने कहा कि बिजली बिल जीरो करने का काम हो रहा है। सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना देशभर में शुरू हो चुकी है। आप अपने घर में सोलर पैनल लगाएंगे। हर घर को 75 से 80 हजार रुपये का खर्च सोलर पैनल लगाने के लिए मिलेगा। अपने घर में ही 300 यूनिट बिजली का उत्पादन कीजिए। ज्यादा उत्पादन होने पर सरकार आपसे बिजली खरीदेगी।

Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 11वें हाथी की मौत, 4 माह के हाथी शावक ने तोड़ा दम

झामुमो-कांग्रेस ने पैदा किया पेपर लीक माफिया
मोदी ने कहा कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस ने जो पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया पैदा कर दिया है। सबको पाताल में से खोज कर जेल के हवाले कर दिया जाएगा। जिन्होंने झारखंड के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उनके सारे मंसूबे ये मोदी चकनाचूर कर देगा। हमारी सरकार पांच लाख युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी देगी। ना पेपर लीक होगा और ना पैरवी चलेगी। मोदी ने कहा कि कुछ बच्चे मेरे लिए संदेश लाए हैं। कुछ बेटियां उपहार लेकर आई हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि उपहरा के पीछे अपना नाम और पता लिखें। मैं आपको वापस लिखूंगा। साथ ही कहा कि इस स्थान को माता अंजना और वीर बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को देखकर धन्य हो गया हूं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.