UP News: UPPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, प्रयागराज में प्रदर्शन

प्रतियोगी छात्रों के भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सोमवार सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात की गई है।

85

प्रयागराज (Prayagraj) में यूपीपीसीएस कार्यालय (UPPCS Office) के सामने हजारों छात्र (Students) धरना दे रहे हैं। छात्र पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पुलिस (Police) ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2024 प्रारंभिक और आरओ-एआरओ-2024 (RO-ARO-2024) प्रारंभिक परीक्षा दो दिन कराने का फैसला किया है। इस फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार सुबह सैकड़ों प्रतियोगी आयोग के बाहर धरने पर बैठ गए। वह दो की जगह एक दिन परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Trump Spoke to Putin: राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप ने पुतिन से की फोन पर बात, जानें क्या हुई चर्चा

एक तरफ अभ्यर्थियों ने 11 नवंबर से आंदोलन का ऐलान किया है और चेतावनी दी है कि जब तक आयोग एक दिन परीक्षा कराने और नॉर्मलाइजेशन रद्द करने का नोटिस जारी नहीं करता, तब तक वह धरना नहीं छोड़ेंगे। यह धरना आयोग के गेट नंबर-दो के सामने प्रस्तावित है। वहीं, आयोग के सचिव अशोक कुमार ने परीक्षा की तैयारियों को लेकर 21 नवंबर को सभी जिलाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए यूपी लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस मुस्तैद कर दी गई। इतना ही नहीं, वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी मौके पर तैनात किया गया है। उधर, छात्रों में अपनी मांग को लेकर जबरदस्त गुस्सा भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने भी स्थिति को संभालने की पूरी तैयारी कर ली है। छात्र भी मौके पर डटे हुए हैं।

ये है पूरा मामला
दरअसल, पीएससी प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है। जबकि आरओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जानी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों का कहना है कि पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जानी चाहिए। उन्हें संदेह है कि 2 दिन में 2 तरह के पेपर होने से अनियमितताएं हो सकती हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.