Mumbai: आदिवासी युवती का अपहरण कर फिरोज डेढ़ वर्ष तक करता रहा दुष्कर्म, अंत में कर दी सभी हदें पार

डेढ़ साल पुराना है, 2022-23 में 22 साल की एक आदिवासी युवती काे आरोपित फिरोज कोंडागांव से अपहरण कर उसे अपने साथ मुंबई ले गया। इसी दौरान उसका मोबाइल भी छीन लिया।

66

Mumbai: छत्तीसगढ़ के माकड़ी थाना क्षेत्र की निवासी एक आदिवासी युवती को अपहरण कर एक युवक आरोपित फिरोज मुंबई ले जाकर डेढ़ वर्ष तक उसे एक कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ बार-बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। युवती के बयान के अनुसार शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में केमिकल डाल दिया गया।

मुंबई के एक शख्स की मदद से किसी तरह युवती आरोपित के चंगुल से छूटकर मुंबई से ट्रेन के जरिए रायपुर पहुंची। फिर कोंडागांव आयी। फिलहाल युवती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला दर्ज कर कोंडागांव पुलिस आरोपित फिरोज की तलाश में मुंबई रवाना की गई है।

छत्तीसगढ़ से किया अपहरण
पुलिस के अनुसार मामला डेढ़ साल पुराना है, 2022-23 में 22 साल की एक आदिवासी युवती काे आरोपित फिरोज कोंडागांव से अपहरण कर उसे अपने साथ मुंबई ले गया। इसी दौरान उसका मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज़ नामक शख्स उसे किडनैप कर मुंबई ले गया और रेप करता रहा। फिरोज ने युवती के मोबाइल से उसके परिजनों को मैसेज कर दिया कि वह सही सलामत है। उसे एक लड़के से प्यार हो गया है। वह घर बसाने चली गई है, घर वाले उसकी चिंता ना करें। इसके बाद फोन दोबारा वापस नहीं किया। युवती ने बताया कि फिरोज मुंबई की किसी फैक्टरी में काम करता था। वहां धारावी की बस्ती में एक छोटा सा एक कमरे का मकान था जिसमें खिड़की तक नहीं थी। सुबह जब जाता था, तो हाथ-पांव में कपड़ा बांधकर जाता था।

युवती ने बताया कि एक दिन फिरोज़ जब काम पर चला गया तो वह मोबाइल ले जाना भूल गया। युवती ने मौका पाकर किसी तरह मोबाइल से एक नंबर निकाला, वह नंबर कपड़ा फैक्टरी के मालिक का था। इसी फैक्टरी में फिरोज काम करता था। युवती ने मालिक को कॉल कर पूरी आप-बीती बताई। युवती ने बताया कि फैक्टरी मालिक कमरे पर आकर उसने युवती के हाथ खोले और यहां से जल्दी निकल जाने की बात कही। डरी सहमी युवती मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन तक पहुंची, वहां से ट्रेन पकड़ी। इस दौरान युवती ट्रेन में डरी सहमी सी बैठी रही।

इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी युवती के पास पहुंचे और टिकट दिखाने को कहा। युवती ने पुलिस को अपनी सारी कहानी बताई जिसके बाद पुलिसवालों ने उसे ट्रेन में सफर करने दिया। रायपुर पहुंचने के बाद आखिरकार किसी तरह वह बस में बैठकर कोंडागांव अपने घर पहुंचकर आप-बीती बताई। इसके बाद उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में उसे कोंडागांव के जिला अस्पताल पांच नवंबर को लाया गया। यहां उसका इलाज चल रहा है।

Manipur: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 11 उग्रवादियों ढेर, एक जवान हुतात्मा

काेंड़ागांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल ने आज बताया कि मामला माकड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि डेढ़ वर्ष पहले फिरोज नाम का युवक उसे अपहरण कर मुंबई ले गया था। हमने टीम का गठन कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम को मुंबई रवाना कर दिया है, जांच जारी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.