Mauritius: नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम संभालेंगे मॉरीशस की सत्ता, जानें PM Modi ने फोन पर क्या कहा

नवीन रामगुलाम को उनकी जीत पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरे मित्र डॉ. रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी।

69

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मॉरीशस (Mauritius) के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम (Navin Ramgoolam) को उनकी जीत पर बधाई दी है। विपक्षी नेता रामगुलाम तीसरी बार सत्ता संभालने जा रहे हैं। उन्होंने संसदीय चुनावों (Parliamentary Elections) में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) को हराया है। जगन्नाथ ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। वहीं, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री को उनकी जीत पर बधाई दी है।

नवीन रामगुलाम को उनकी जीत पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे मित्र डॉ. रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी। मैंने मॉरीशस का नेतृत्व करने में उनकी सफलता की कामना की और उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया। हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

यह भी पढ़ें – Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में आज गरजेंगे BJP के बड़े नेता, पीएम मोदी भी करेंगे चुनाव प्रचार

मॉरीशस की संसद में कितने सांसद हैं
मॉरीशस 62 संसदीय सीटों वाला देश है। संसद के लिए जनता 62 सांसदों का चुनाव करती है। यहां रविवार को मतदान हुआ। बहुमत पाने के लिए यहां कुल सीटों में से आधी से अधिक सीटें जीतनी होंगी।

रामगुलाम की राजनीतिक स्थिति क्या है?
चुनाव के दौरान दोनों गठबंधनों ने मतदाताओं से वादा किया था कि वे मॉरीशस के लोगों का जीवन बेहतर बनाएंगे। जगन्नाथ और रामगुलाम के परिवारों ने मॉरीशस की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है। रामगुलाम शिवसागर रामगुलाम के बेटे हैं। उन्होंने 1968 में मॉरीशस को ब्रिटेन से आजादी दिलाई थी। वे 1995 से 2000 के बीच प्रधानमंत्री भी रहे।

देखें वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.