Uttar Pradesh: मिट्टी का टीला ढहने से 4 महिलाओं की मौत और 5 घायल; जानें कैसे हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी का टीला ढहने से उसके नीचे दबकर चार महिलाओं की मौत हो गई।

81

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (Kasganj) जिले में मंगलवार (12 नवंबर) सुबह एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हुआ, जिसमें कई महिलाओं (Women) की मौत हो गई। महिलाएं कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहनपुरा गांव (Mohanpura Village) में मिट्टी लेने गई थीं। इस दौरान मिट्टी का टीला ढह जाने से कई महिलाएं उसमें दब गईं। राहत एवं बचाव (Relief and Rescue) कार्य जारी है।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मिट्टी में दबी महिलाओं को निकालने का काम जारी है। हालांकि, इस दौरान चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि मिट्टी का टीला ज्यादा खोखला होने के कारण अचानक गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें – Mumbai Police: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स पर मुंबई पुलिस बड़ा एक्शन, हिरासत में संदिग्ध

घायल महिलाओं का इलाज चल रहा
मिट्टी के नीचे से निकाली गई 5 घायल महिलाओं को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है लेकिन कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक-एक कर सभी महिलाओं को बाहर निकाला गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने एक बच्ची समेत चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया है।

पीड़ित परिवारों को राहत
प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उचित मुआवजे की घोषणा की है। कासगंज के जिलाधिकारी ने कहा कि इस घटना की जांच की जाएगी और भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.