Jharkhand assembly polls: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 13 नवंबर को देवघर (Deoghar) और गोड्डा (Godda) में चुनावी सभाओं को संबोधित (addressing election meetings) करेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम रहेगा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर तीन हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गयी है।
प्रधानमंत्री की पहली सभा रांगा सिरसा मैदान में दोपहर 01 बजकर 45 मिनट से शुरू होगी। दूसरी सभा पोडैयाहाट के सिकटिया मैदान में अपराह्न 03 बजकर 15 मिनट से शुरू होगी। इन दोनों सभाओं के जरिए प्रधानमंत्री मधुपुर, सारठ, जरमुंडी, देवघर, जामताड़ा, नाला, शिकारीपाड़ा, जामा, दुमका, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, बोरियो, महेशपुर, पाकुड़, राजमहल, बरहेट, लिट्टीपाड़ा और साहेबगंज के एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।
यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty: धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने भाजपा नेता को दी ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा, जानें पूरा मामला
प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- पीएम मोदी 13 नवंबर को दरभंगा एयरपोर्ट से दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- देवघर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरीए दोपहर डेढ़ बजे सारठ पहुंचेंगे।
- सारठ में प्रधानमंत्री दोपहर एक बजकर 45 मिनट से दोपहर 2:25 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे।
- दोपहर 3:05 बजे प्रधानमंत्री गोड्डा पहुंचेंगे।
- गोड्डा में अपराह्न 3:15 से 3:55 बजे तक पीएम की सभा होगी।
- शाम 4:35 बजे पीएम देवघर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद 4:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community