Mumbai-Amritsar Express: भरूच-अंकलेश्वर (Bharuch-Ankleshwar) के बीच मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai-Amritsar Express train) में आग लगने की घटना (fire incident) हुई। जानकारी के मुताबिक, अंकलेश्वर से भरूच आते समय बोरभाटा के पास मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई।
आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी देखी गई। हालांकि, घटना होते ही सभी यात्रियों को तुरंत ट्रेन से उतार दिया गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस ने आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
ભરૂચ અંકલેશ્વર વચ્ચે ટ્રેનમાં આગની ઘટના
પશ્ચિમ એક્સપ્રેસમાં શોર્ટ સર્કિટના કારણે લાગી આગ
એન્જિનથી બીજા ડબ્બામાં એકાએક શોર્ટ સર્કિટથી આગ લાગી ધુમાડા નીકળતા પેસેન્જરો ટ્રેનની નીચે ઉતર્યા
ફાયર બ્રિગેડ તેમજ પોલીસ ઘટના સ્થળે, કોઈ જાનહાની નહીં#bharuch #train #fire #gujarat pic.twitter.com/egKbzhyo1b
— DD News Gujarati (@DDNewsGujarati) November 12, 2024
यह भी पढ़ें- Manipur: जिरीबाम मुठभेड़ के एक दिन बाद मिले 2 लोग मृत, 6 लापता
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इंजन से दूसरे डिब्बे में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी। ट्रेन रुकते ही सभी यात्री ट्रेन के नीचे सुरक्षित उतर गये। बाद में ट्रेन में मौजूद कर्मचारियों ने भरूच नगर पालिका के अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाया। बाद में इन यात्रियों को दूसरे डिब्बे में बैठाया गया और ट्रेन को भरूच की ओर रवाना किया गया। बहरहाल, घटना को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों और रेलवे पुलिस द्वारा आवश्यक जांच शुरू कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty: धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने भाजपा नेता को दी ‘Y+’ श्रेणी की सुरक्षा, जानें पूरा मामला
अग्निशमन कर्मियाें ने आग पर पूरी तरह से किया काबू
बताया गया कि अंकलेश्वर से भरूच की ओर आ रही मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में सिल्वर ब्रिज से पहले आग लग गई, जिसके चलते ट्रेन को रोक दिया गया। आग लगने से काेच में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। एक यात्री ने अनुरोध किया आप भागेंगे तो किसी को चोट लग सकती है। इसके बाद उस काेच के यात्रियाें काे उतार कर दूसरे काेच में बैठाया गया। भरूच स्टेशन पर पहले से सतर्क अग्निशमन कर्मियाें ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। शुरुआती तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community