Mathura: थाना रिफाइनरी क्षेत्र (Refinery area) अंतर्गत 12 नवंबर (मंगलवार) की शाम इंडियन ऑयल (Indian Oil) की रिफाइनरी (Refinery) में अचानक ब्लास्ट (Sudden blast) हो गया। इसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वहां पर झुलसे सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें सिटी अस्पताल भेजा गया।
Mathura, Uttar Pradesh: An accident occurred in Mathura when the ABU plant was started after a final shutdown. The explosion of furniture caused a fire, leaving around 10 employees severely burnt. The injured workers were referred to a higher medical center for treatment. The… pic.twitter.com/tBEyIAEl3t
— IANS (@ians_india) November 12, 2024
यह भी पढ़ें- By-elections: देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और वायनाड लोकसभा सीट पर मतदान शुरू
टेस्टिंग के दौरान हुआ हादसा
थाना रिफाइनरी क्षेत्र स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन मंगलवार शाम को एबीयू प्लांट के अंदर टेस्टिंग के दौरान प्लांट में अचानक आग लग गई। बताया गया कि 40 दिन से शटडाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया। इसके बाद प्लांट में आग लग गई। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में काम चल रहा था। हादसे के बाद करीब 10 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- Jharkhand election: पहले चरण में 15 जिलों के 43 सीटों पर मतदान आज, इतने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
चार की हालत गंभीर
घायलों में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव भी शामिल है। झुलसे लोगों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। उपचार के लिए इन्हें सिटी हॉस्पिटल एवं दिल्ली मेट्रो भेज दिया गया है। रिफाइनरी प्रशासन ने गंभीर रूप से झुलसे हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां उनकी गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सकों ने दिल्ली स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। प्राइवेट अस्पताल में घायल लोगों की परिजन पहुंच चुके हैं। घायलों का आईसीयू में इलाज चल रहा है
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community