Foundation stone of AIIMS laid: जानिये, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा क्या कर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी हो गए असहज

पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ साथ बिहार को अरबों रुपए की योजनाओं की सौगात दी। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे।

52

Foundation stone of AIIMS laid: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) पिछले कुछ समय से लोगों के सामने नतमस्तक होने को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। मुख्यमंत्री ने दरभंगा एम्स के शिलान्यस कार्यक्रम (Foundation stone laying ceremony of Darbhanga AIIMS) में पीएम मोदी के पैर छू लिए(Touched PM Modi’s feet), जिसके कारण खुद प्रधानमंत्री भी असहज(Prime Minister also uncomfortable) नजर आए।

एम्स का शिलान्यास समारोह
अपने तीसरे कार्याकाल में सत्ता संभालने के बाद बिहार के दरभंगा दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा गठबंधन के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ साथ बिहार को अरबों रुपए की योजनाओं की सौगात दी। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे।

पीएम का जताया आभार
मंच से गठबंधन के नेता बारी-बारी से कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दरभंगा एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित किया और एम्स के निर्माण के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

पीएम हो गए असहज
खुले मंच से सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव मदद मिल रही है। कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सीएम नीतीश अपनी कुर्सी की तरफ बढ़ गए। इसी दौरान मंच पर अजीबोगरीब स्थिति हो गई। सीएम नीतीश अचानक मंच पर मौजूद पीएम मोदी के पास पहुंचे और जबतक प्रधानमंत्री कुछ समझ पाते सीएम ने उनके पैर छू लिए। अचानक हुए इस वाक्ये से पीएम मोदी असहज हो गए और किसी तरह से उठकर सीएम नीतीश को संभाला। मंच पर मौजूद राज्यपाल के साथ साथ अन्य नेता हैरान रह गए।

Punjab Politics: फिर अशांत पंजाब, देश मांगे जवाब!

विपक्ष ने बनाया मजाक
उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले ही चित्रगुप्त पूजा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की प्रसंशा कर रहे थे, तभी मंच पर मौजूद सीएम नीतीश अपनी तारीफ सुनकर गदगद हो गए और अचानक उठकर आरके सिन्हा के पैर छू लिए थे। इसको लेकर विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री की खूब खिल्ली भी उड़ाई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.