Manohar Lal Mannu Kori: बदमाशों के हमले में घायल हुए योगी सरकार के मंत्री, मध्य प्रदेश में हुई घटना

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मध्य प्रदेश में बदसलूकी की गई। उनके काफिले पर हमला किया गया।

46

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार शाम एक बड़ी घटना घटी। यहां उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी (Minister Manohar Lal Mannu Kori) के काफिले (Convoy) पर हमला (Attack) हुआ। इस हमले में मंत्री भी घायल हो गए और उनके स्टाफ और पीएसओ के साथ मारपीट की गई। हमलावरों ने मंत्री के पीएसओ की पिस्टल भी लूट ली। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद कर ली है। ग्वालियर-डबरा हाईवे पर गाड़ी आगे निकालने को लेकर विवाद हुआ था।

जनसंपर्क अधिकारी सोनू चौबे के अनुसार, ग्वालियर-डबरा हाईवे से होते हुए जैसे ही मंत्री का काफिला बघेल ढाबा के पास पहुंचा तो जाम के चलते ड्राइवर ने बाएं हाथ से गाड़ी निकालने की कोशिश की। इस दौरान एक बाइक सवार से गाड़ी निकालने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें – PM Modi Nigeria Visit: नाइजीरिया दौरे के लिए आज रवाना होंगे PM Modi, फिर वहां से ब्राजील और गुयाना जाएंगे

आगरा से लौट रहे थे मंत्री
श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

10-15 लोगों ने किया हमला
काफिले में मौजूद सिक्योरिटी गार्ड सर्वेश कुमार ने बाइक सवार को थप्पड़ मार दिया। बाइक सवार धमकी देते हुए चला गया। कुछ दूर पहुंचने पर युवक ने अपने साथ 10-15 लोगों को बुला लिया और मंत्री की गाड़ी को घेर लिया।

मंत्री के सामने पीटा
मंत्री के सामने ही लात-घूंसों से सिक्योरिटी गार्ड सर्वेश कुमार, अर्दली राकेश कुमार, पीआरओ सोनू को नीचे उतारकर पीटना शुरू कर दिया और सर्वेश कुमार की नाइन एमएम की पिस्टल और दस राउंड कारतूस भी लूट लिए।

अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। आला अफसर मौके पर पहुंच गए। बिलौआ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.