Delhi Air Pollution: दिल्ली में दम घोंटने वाला प्रदूषण जारी, AQI 404 दर्ज

दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। AQI अभी भी 400 से ऊपर है। दिल्ली में ग्रैप 3 लागू कर दिया गया है।

33

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) में चौथे दिन भी प्रदूषण (Pollution) का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। शनिवार को राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 404 दर्ज किया गया है। इसे बेहद गंभीर श्रेणी (Severe Category) में माना जाता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के अनुसार, दिल्ली में सुबह 6 बजे राष्ट्रीय एक्यूआई 404 रहा। इसे ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों का एक्यूआई 357 दर्ज किया गया, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कई इलाकों में आज वाटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – Manohar Lal Mannu Kori: बदमाशों के हमले में घायल हुए योगी सरकार के मंत्री, मध्य प्रदेश में हुई घटना

सुबह 7 बजे आनंद विहार में 436 एक्यूआई दर्ज किया गया। मुंडका में 424, वजीरपुर में 441, जहांगीरपुरी में 445, आर के पुरम में 398, ओखला में 389, बवाना में 438, विवेक विहार में 436, आईजीआई एयरपोर्ट में 395, दिलशाद गार्डन में 408, आईटीओ में 357, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 370, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में 413, मंदिर मार्ग में 411, नरेला में 449, अलीपुर में 435, अशोक विहार में 438, आया नगर में 398, बुराड़ी में 428, चांदनी चौक में 372 एक्यू आई दर्ज किया गया। DTU में 383, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 380, द्वारका सेक्टर-8 में 415, दर्ज किया गया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.