Baba Siddique murder case: पंजाब पुलिस (Punjab Police) की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force) (एजीटीएफ) ने 16 नवंबर (शनिवार) काे महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के साथ संयुक्त ऑपरेशन में बाबा सिद्दीकी हत्या मामले (Baba Siddique murder case) में एक आराेपित काे पंजाब (Punjab) के फाजिल्का (Fazilka) से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह लाॅरेंस बिश्नाेई गिराेह (Lawrence Bishnoi gang) से जुड़ा हुआ है।
गत माह मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी की पहचान फाजिल्का जिले के पक्का चिश्ती के निवासी आकाश गिल के रूप में हुई है।
In a major breakthrough, Anti Gangster Task Force, Punjab (#AGTF), in a joint operation with #Maharashtra Police has apprehended one person, Akash Gill resident of #Fazilka in connection with the Murder of Baba Siddiqui at #Mumbai.
Preliminary investigation reveals the arrested… pic.twitter.com/FgZTfN4C19
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 16, 2024
यह भी पढ़ें- Jhansi Medical College fire: झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड के कारण का खुलासा, 4 सदस्यीय जांच टीम गठित
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का गुर्गा
डीजीपी ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके जानकारी दी कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपित लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का गुर्गा है, जो बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपित को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है।
संदीप गोयल की निगरानी
एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि एआईजी एजीटीएफ संदीप गोयल की निगरानी में पुलिस टीमें, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई पुलिस के साथ निकट समन्वय से काम कर रही थीं। जांच के दौरान इस केस में आरोपित आकाश गिल की भूमिका सामने आई। उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए, डीएसपी राजन परमिंदर सिंह के नेतृत्व में एजीटीएफ की पुलिस टीमों ने मुंबई क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया और आरोपित को फाजिल्का के सुलेमानकी रोड से गिरफ्तार कर लिया।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community