Maharashtra Assembly Elections: क्या राहुल गांधी ने पढ़ा है संविधान? जानिये जेपी नड्डा का क्या है जवाब

जेपी नड़्डा ने कहा कि कश्मीर में पहली बार मुख्यमंत्री ने संविधान के तहत शपथ ली और अब कांग्रेस दोबारा अनुच्छेद 370 लागू करने की बात कर रही है।

39
File Photo

Maharashtra Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 16 नवंबर को ठाणे जिले में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संविधान नहीं पढ़ा है, वे सिर्फ संविधान हाथ में लेकर चिल्लाते हैं। उन्हाेंने कहा कि अगर राहुल गांधी संविधान पढ़े रहते तो उन्हें पता रहता कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है।

राहुल गांधी से पूछा सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने आज ठाणे के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों और उद्योगपतियों सहित प्रभावशाली ठाणेकरों के साथ बातचीत की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब कितने ओबीसी मंत्री उनके सरकार में थे। साथ ही राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए कि राजीव गांधी फाउंडेशन में, कांग्रेस कमेटी में कितने ओबीसी हैं।

अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की कोशिश पर हमला
जेपी नड़्डा ने कहा कि कश्मीर में पहली बार मुख्यमंत्री ने संविधान के तहत शपथ ली और अब कांग्रेस दोबारा अनुच्छेद 370 लागू करने की बात कर रही है। तृष्टीकरण के तहत कर्नाटक सरकार निविदाओं में 4 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करना चाह रही है। वोट के लिए बांग्लादेशियों को मुंबई में बसाया जा रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि जब मुंबई में 26/11 का आतंकवादी हमला हुआ था, उस समय कांग्रेस की यूपीए सरकार पाकिस्तान में डोजियर लेकर घूम रही थी। उस समय आतंकी कसाब को बिरयानी खिलाई गई, जबकि हमारी सरकार ने आतंकियाें के खात्मे के लिए हवाई हमला किया था।

Baba Siddique murder case: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को बड़ी सफलता, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का गुर्गा गिरफ्तार

सत्ता समर्थक राजनीति की शुरुआत
उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता विरोधी राजनीति को खत्म कर सत्ता समर्थक राजनीति की शुरुआत की है। साथ ही देश की राजनीति की दिशा बदल दी है, इसी वजह से राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारें बार-बार सत्ता में आ रही हैं। उन्हाें ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपनी दुकान में तुष्टीकरण, देश का विभाजन, जातिवाद और नफरत वाले उत्पाद बेचने और मोदी का विरोध करने का आरोप लगाया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.