महाराष्ट्र (Maharashtra) के वाशिम (Washim) में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। एक एसटी बस (ST Bus) और दोपहिया वाहन (Two-Wheeler) की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। हादसे के बाद गुस्साए नागरिकों ने सड़क रोको विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। इस हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाशिम से हिंगोली जा रही तेज रफ्तार एसटी बस ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। इसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
यह भी पढ़ें – Kailash Gehlot: दिल्ली की राजनीति में भूचाल, कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा
सड़क पर भीषण जाम
हादसा इतना भीषण था कि एसटी बस बाइक को 50 मीटर तक घसीट कर ले गई। हादसे की जानकारी मिलते ही वाशिम पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के कारण सड़क पर भीषण जाम लग गया। दोनों वाहनों को सड़क के किनारे से हटाया गया और यातायात सुचारू कराया गया।
अकोला-हैदराबाद हाईवे पर विरोध प्रदर्शन
इस दुर्घटना से नागरिक आक्रोशित हो गये। गुस्साए नागरिकों ने कुछ देर के लिए अकोला-हैदराबाद हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया। हादसे में मरने वाले दोनों लोग वाशिम के वोली पेन गांव के रहने वाले हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community