Madhya Pradesh: छतरपुर के बाजार तेज धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट; 25 लोग झुलसे, 14 गंभीर

इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से 14 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक 12 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई गई है।

50

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में बिजावर नगर (Bijawar town) के बस स्टैंड पर 17 नवंबर (रविवार) को दोपहर में बीच बाजार एक पेटीज के ठेले पर रसोई गैस के सिलेंडर में अचानक तेज धमाके (explosion in LPG cylinder) के साथ विस्फोट हो गया। इस हादसे में करीब 25 लोग झुलस (25 people burnt) गए।

इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से 14 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक 12 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई गई है।

यह भी पढ़ें- PM Modi in Nigeria: नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

घायलों का प्राथमिक उपचार
घटना की जानकारी लगते ही बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला मौके पर पहुंचे और प्रशासन को घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एडीएम अरविंद नागदवे सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को दो एंबुलेंसों से बिजावर अस्पताल और छतरपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें- The Sabarmati Report: पीएम मोदी ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की तारीफ, जानिए क्या कहा

25 लोग घायल
पुलिस के अनुसार, रविवार को बिजावर में हाट बाजार लगा हुआ था। इस कारण बाजार में भीड़ थी। इसी बीच बस स्टैंड के पास पेटीज के ठेले पर रखे सिलेंडर में लीकेज होने से ब्लास्ट हो गया। ठेले के आस-पास खड़े करीब 25 लोग घायल हो गए हैं। कोई तीन फीसदी, कोई पांच फीसदी तो कोई 15 फीसदी से ज्यादा झुलस गया है। इस हादसे में राधे नामदेव, मीना अहिरवार, क्रिस, अंकित, नरेंद्र राजपूत, प्रिंस, प्रीतम, नीलम कुशवाह, बालकिशन, दिनेश, जमुना, गुड्डी, आशीष शर्मा, यश साहू, नारायण साहू सहित करीब 25 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस मौन, संविधान का विरोधी कौन?

सिलेंडर से गैस लीक
घायलों में शामिल एक स्थानीय दुकानदार नीलू बघेल ने बताया कि पेटीज के ठेले पर सिलेंडर से पहले गैस लीक हुई और फिर विस्फोट हो गया। धमाके के बाद भगदड़ मच गई। क्षेत्र के एडीएम मिलिंद नागदेवे ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट घटना में कई लोग घायल हुए हैं। कोई कम तो कोई ज्यादा जल गया है। एक एंबुलेंस में 14 मरीज जिला अस्पताल लाए गए हैं। आकस्मिक केंद्र में डॉक्टर चेकअप कर रहे हैं। जरूरत हुई तो घायलों को रेफर करेंगे। कितने बच्चे, कितने बड़े हैं, यह कुछ देर बाद स्पष्ट हो पाएगा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.