Jharkhand Assembly Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री(Chief Minister of Uttar Pradesh) और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ(Veteran Bharatiya Janata Party leader Yogi Adityanath) ने कहा कि प्राकृतिक रूप से धनी झारखंड भौतिक रूप से पिछड़ रह गया। क्योंकि, यहां की जेएमएम-कांग्रेस सरकार(JMM-Congress government) ने इसे विकास से वंचित(Deprived of development) रखा गया।
राजमहल विधानसभा सीट के प्रत्याशी अनंत ओझा की चुनावी सभा
योगी 18 नवंबर को राजमहल विधानसभा सीट के प्रत्याशी अनंत ओझा(Anant Ojha, candidate for Rajmahal assembly seat) के लिए चुनावी सभा(Election meeting) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड के राजमहल, पाकुड़ जैसे कई इलाकों में जेएमएम और कांग्रेस के जरिये बांग्लादेशी घुसपैठियों का गढ़(Stronghold of Bangladeshi infiltrators) बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार में किसी घुसपैठिए के लिए कोई जगह नहीं। मैं आपसे एक ही बात कहने आया हूं कि जैसे यूपी में डबल इंजन के सरकार में कोई घुसपैठिया नहीं है, न कोई गोहत्या कर सकता है, न कोई बेटी की इज्जत पर हाथ डाल सकता है। इसी तरह झारखंड में भी हो सकता है और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है। ना कि कांग्रेस और जेएमएम की सरकार।
पहले चरण का हो चुका है चुनाव
योगी ने ने कहा कि झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होने वाला है। इसके परिणाम 23 नवंबर को आने वाले हैं। अबतक के रुझान बताते हैं कि इस बार भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इसके बाद सबसे पहले एनडीए की सरकार 21 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्का घर देने का काम करेगी। साथ ही गोगो दीदी योजना के अंतर्गत माताओं और बहनों को प्रति माह 2100 रुपये और ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके नौजवानों को सरकार हर माह 2000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देगी। युवा वर्ग को झारखंड के अंदर ही डेढ़ लाख सरकारी नौकरी देने का कार्य किया जाएगा। झारखंड में गोहत्या बंद होगी और बेटियों को सुरक्षा मिलेगी।
डबल इंजन सरकार में विकास, समृद्धि और सुशासन
योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास, समृद्धि और सुशासन है। वहां कोई समस्या और अराजकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण और माता शबरी के नाम पर अयोध्या के भोजनालय का नामकरण किया जाना डबल इंजन की सरकार के कारण ही हुआ। देश तब गुलाम हुआ था जब हिंदु बंटा था। इसलिए एक रहेंगे और सेफ रहेंगे। इसी संकल्प के साथ हमें काम करना है। साथ ही कहा कि जाति के नाम पर बांटने वाले नेता समाज के दुश्मन हैं। इसलिए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए राजमहल सीट से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाएं।