Maharashtra Assembly Polls: शरद पवार के भाई की कंपनी में चुनाव आयोग का सर्च ऑपरेशन, यहां जानें क्यों

तलाशी में कुछ न मिलने की जानकारी बारामती विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी वैभव नावडकर ने दी है। बारामती में इस सर्च ऑपरेशन की चर्चा है।

39

Maharashtra Assembly Polls: पुणे जिले (Pune District) में स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा एसपी) (NCP SP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के भाई की शरयू मोटर्स (Sharyu Motors) नामक कंपनी में बीती रात चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम ने तलाशी ली।

तलाशी में कुछ न मिलने की जानकारी बारामती विधानसभा क्षेत्र के चुनाव अधिकारी वैभव नावडकर ने दी है। बारामती में इस सर्च ऑपरेशन की चर्चा है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections: चुनाव से पहले एक्शन मोड में पुलिस, होटल से इतने करोड़ बरामद; जांच जारी

शिकायत पर छपेमारी
वैभव नावडकर ने बताया कि चुनाव आयोग को शरयू मोटर्स कंपनी के बारे में अज्ञात व्यक्ति की ओर से शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर सोमवार देर रात शरयू मोटर्स कंपनी में चुनाव आयोग की टीम ने पुलिस के साथ सर्च ऑपरेशन किया। नावडकर ने बताया कि तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- Veer Savarkar: टिप्पणी मामले में विशेष अदालत ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश

बारामती विधानसभा
उल्लेखनीय है कि बारामती विधानसभा क्षेत्र में राकांपा एसपी अध्यक्ष शरद पवार के भाई श्रीनिवास पवार के बेटे युगेंद्र पवार चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सामना उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से है। सोमवार को युगेंद्र पवार की जनसभा में भारी भीड़ जमा हुई थी। युगेंद्र पवार ने बताया कि उनकी सभा में जमा भारी भीड़ छापेमारी का कारण हो सकती है। यह सब परेशान करने का तरीका हो सकता है लेकिन अगर किसी ने शिकायत की और तलाशी ली गई, इससे उनके चुनाव पर कोई असर नहीं होगा।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.