Jharkhand Assembly Polls: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) के दूसरे चरण (second phase) में 12 जिलों के 38 विधानसभा सीट (38 assembly seats in 12 districts) पर 20 नवंबर (बुधवार) को सुबह सात बजे से मतदान शुरू (voting begins) हो गया है। दूसरे चरण में 14,218 बूथों पर मतदान हो रहा है।
इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया कि 38 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। उन्हाेंने बताया कि सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 585 कंपनी, जैप की 60 कंपनी के अलावा जिला बल और होमगार्ड के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है।
#WATCH | #JharkhandElection2024 | People queue up outside a polling booth in Dumka as they await their turn to cast vote for the second and final phase of the state assembly elections. pic.twitter.com/JVN7PD1sDe
— ANI (@ANI) November 20, 2024
यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Polls: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान शुरू, 4,136 उम्मीदवारों का होगा फैसला
प्रधानमंत्री का आह्वान
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के मतदाताओं से आज लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाने का आह्वान किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ”झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।”
यह भी पढ़ें- Maharashtra Elections 2024: मतदान के दिन क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद, पूरी सूची यहां देखें
चुनाव मैदान में 528 प्रत्याशी
उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 38 सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे। इस चरण में कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
यह भी पढ़ें- Assembly elections: झारखंड की 38 और महाराष्ट्र की सभी सीटों पर आज मतदान, जानिये कैसी है तैयारी
इन सीटों के लिए शुरू हुआ मतदान
राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community