Goa: मछली पकड़ने वाला ‘जहाज मार्थोमा’ नौसेना की पनडुब्बी से टकराया, बचाव अभियान जारी

नौसेना ने कहा कि मछली पकड़ने वाली नाव 'मार्थोमा' पर चालक दल के 13 सदस्य सवार थे और तलाशी एवं बचाव अभियान के दौरान उनमें से 11 को बचा लिया गया।

41
File Photo

गोवा (Goa) के पास एक पनडुब्बी (Submarine) दुर्घटनाग्रस्त (Crash) हो गई है। गोवा तट (Goa Coast) से करीब 70 समुद्री मील दूर भारतीय नौसेना (Indian Nav) की पनडुब्बी से 13 सदस्यीय चालक दल के साथ मछली पकड़ने वाली एक नाव के टकराने के बाद दो लापता चालक दल (Crew Member) के सदस्यों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नौसेना ने कहा कि मछली पकड़ने वाली नाव ‘मार्थोमा’ पर चालक दल के 13 सदस्य सवार थे और तलाशी एवं बचाव अभियान के दौरान उनमें से 11 को बचा लिया गया। मछली पकड़ने वाले भारतीय जहाज मार्थोमा की गोवा के उत्तर-पश्चिम में लगभग 70 समुद्री मील की दूरी पर भारतीय नौसेना की पनडुब्बी से टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें – G20 Summit: 5 दिवसीय कूटनीतिक यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी, 30 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें

घटना के कारणों की जांच
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि भारतीय नौसेना ने छह जहाजों और विमानों के साथ तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया। अब तक 11 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचाया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

चालक दल के शेष दो सदस्यों के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है। इस संबंध में समुद्री बचाव समन्वय केंद्र मुंबई के साथ समन्वय किया जा रहा है। क्षेत्र में बचाव प्रयासों को बढ़ाने के लिए तटरक्षक बल सहित अतिरिक्त संसाधनों को भेजा गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.