Jharkhand Assembly Elections: पोस्टल बैलेट से शुरू होगी मतगणना, जानिये कितने बजे आएगा पहला रुझान

झारखंड में 81 सीटों के लिए दो चरणों के मतदान में कुल 1211 प्रत्याशियों की की किस्मत ईवीएम में कैद है। हालांकि, झारखंड में पहली बार ऐसा है कि सत्ता में वापसी को लेकर इंडी और एनडीए गठबंधन में उत्साह है।

74

Jharkhand Assembly Elections में 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यापक प्रबंध किये हैं। सबसे पहले सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई राउंड में होगी। इसके बाद ईवीएम में बंद मतों की गिनती की जाएगी। चुनाव परिणाम का पहला रुझान सुबह 9:30 बजे से आने लगेंगे। सबसे पहले तोरपा और सबसे आखिर में चतरा विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा।

कितने राउंड तक चलेगी गिनती?
पोस्टल बैलेट और ईवीएम के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग हॉल बनाए गए हैं। तोरपा में सबसे कम 13 राउंड और चतरा में सबसे अधिक 27 राउंड की गिनती होगी। इसी तरह से राजमहल में 20 राउंड, बोरियो में 20, बरहेट में 20, लिट्टीपाड़ा में 14, पाकुड़ में 20, महेशपुर में 16, शिकारीपाड़ा में 19, दुमका में 21, जामा में 20, जरमुंडी में 22, नाला में 24, जामताड़ा में 19 राउंड में गिनती संपन्न कराई जाएगी।

मधुपुर में 23 राउंड में मतगणना
इसी प्रकार मधुपुर में 23 राउंड में मतगणना होगी। साथ ही सारठ में 18, देवघर में 22, पोडैयाहाट में 24, गोड्डा में 25, महागामा में 23, कोडरमा में 22, बरकट्ठा में 23, बरही में 20, मांडू में 22, हजारीबाग में 21, बड़कागांव में 23, रामगढ़ में 21, सिमरिया में 24, चतरा में 27, धनबाद में 24, बगोदर में 23 राउंड में गिनती होगी। साथ ही जमुआ में 23, गांडेय में 21, गिरिडीह में 21, डुमरी में 21, गोमिया में 18, बेरमो में 18, बोकारो में 24, चंदनकियारी में 15, सिंदरी में 20 राउंड में गिनती कराई जाएगी। निरसा में 20, धनबाद में 20, झरिया में 17, टुंडी में 19, बाघमारा में 17, बहरागोड़ा में 19, घाटशिला में 20, पोटका में 21, जुगसलाई में 20, जमशेदपुर पूर्वी में 21 राउंड में होगी।

जमशेदपुर पश्चिम में 22 राउंड में मतगणना
इसी तरह जमशेदपुर पश्चिम में 22, ईचागढ़ में 17, सरायकेला में 15, खरसांवा में 15, चाईबासा में 21, मझगांव में 20, जगन्नाथपुर में 17, मनोहरपुर में 19, चक्रधरपुर में 17, तमाड़ में 19, सिल्ली में 18 ,खिजरी में 21, रांची में 19, हटिया में 23, कांके में 22, मांडर में 20, तोरपा में 13, खूंटी में 15, सिसई में 19, गुमला में 18, विशुनपुर में 20, सिमडेगा में 22, कोलेबिरा में 20, लोहरदगा में 18, मनिका में 21, लातेहार में 23, पांकी में 19, डालटेनगंज में 20, बिश्रामपुर में 19, छतरपुर में 19, हुसैनाबाद में 19, गढ़वा 23 और भवनाथपुर में 23 राउंड में मतों की गिनती होगी।

मतगणना की तैयारी पूरी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने 22 नवंबर को बताया कि मतों की गिनती की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मतगणना केंद्रों पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं।

प्रत्याशियों के लिए कयामत की रात
राज्य में 81 सीटों के लिए दो चरणों के मतदान में कुल 1211 प्रत्याशियों की की किस्मत ईवीएम में कैद है। हालांकि, झारखंड में पहली बार ऐसा है कि सत्ता में वापसी को लेकर इंडी और एनडीए गठबंधन में उत्साह है। दोनों को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। दोनों ओर से दावे-प्रतिदावे का दौर जारी है। इसके दो-तीन मुख्य कारण हैं।

इंडी गठबंधन को भरोसा
इंडी गठबंधन को भरोसा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के दो-तीन महीने पहले जनता को लुभाने के लिए जो योजनाएं शुरू की थी, उसका लाभ चुनाव में मिला है। इनमें मंईयां सम्मान योजना, किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल माफ, दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली आदि शामिल हैं। इन योजनाओं और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनता ने भरोसा जताते हुए दुबारा समर्थन दिया है। सत्ता में वापसी को लेकर झामुमो सबसे अधिक उत्साहित हैं।

Stock Market: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1961 अंक उछला! जानिये कितनी बढ़ी निवेशकों की संपत्ति 

एनडीए को सत्ता में आने का भरोसा
दूसरी ओर, एनडीए गठबंधन को भी सत्ता में आने का पूरा भरोसा है। भाजपा हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ पांच सालों की वादा खिलाफी, बंग्लादेशी घुसपैठ, रोजगार के सवाल पर युवाओं का आक्रोश, बालू की समस्या, भ्रष्टाचार और चुनाव घोषणा पत्र में जनता से किए गए कई वादों पर भरोसा है। भाजपा ने मंईयां सम्मान के बदले गोगो दीदी योजना, बेरोजगारी भत्ता, तीन लाख सरकारी पदों पर बहाली, 31 सौ रुपये क्विंटल धान की खरीद, एक रुपये में महिलाओं के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री जैसी कई घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं पर जनता का समर्थन मिलने की उम्मीद भाजपा को है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता ने किसको चुना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.