झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के 81 सीटों (Seats) के लिए मतगणना (Counting) शनिवार (23 नवंबर) सुबह 08 बजे से शुरू हो गयी है। राज्य के सभी 24 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट (Postal Ballot) की गिनती हो रही है।
मतगणना केंद्र के बाहर सभी दलों और प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी है। सभी कतारबद्ध होकर मतगणना केंद्र पर प्रवेश कर रहे हैं। गहन जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – LIVE: हिंदुस्थान पोस्ट पर देखें अपने विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम, जानें मतगणना से जुड़ी हर बड़ी अपडेट
झारखंड से रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में एनडीए चार सीटों पर आगे चल रही है।
वहीं दूसरी ओर रांची के पंडरा स्थित मतगणना केंद्र पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ और अन्य नेता भाजपा काउंटिंग एजेंट कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर तिलक लगाकर उन्हें मतदान केंद्र के अंदर भेजा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शनिवार को बताया कि राज्य के 24 जिलों में बनाए गए मतगणना केंद्र में मतों की गिनती शुरू हो गयी है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community