महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता ने महायुति (Mahayuti) को बहुमत दिया है। महाराष्ट्र में हुए चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। नतीजों के अनुसार, अब महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। माना जा रहा है कि मुंबई (Mumbai) में महायुति के चुने हुए विधायकों (MLAs) की बैठक होगी और इस दौरान विधायक दल का नेता भी चुना जाएगा और फिर महाराष्ट्र के अगले सीएम (CM) के नाम पर फैसला लिया जा सकता है।
दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद महायुति ने सभी जीते हुए विधायकों को मुंबई पहुंचने का आदेश दिया है। इसके अलावा आज महायुति के तीनों दल अपने-अपने विधायक दल की बैठक कर सकते हैं। वहीं विधायकों के मुंबई पहुंचने के बाद बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना की अलग-अलग विधायक दल की बैठक होगी। इसके अलावा विधायक दल का नेता चुनने के बाद महायुति के तीनों प्रमुख नेता बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक करेंगे और सीएम पद पर फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Assembly elections: महाराष्ट्र के जनादेश का विकसित भारत बनाने में क्या होगा रोल? प्रधानमंत्री ने बताया
महायुति को मिला प्रचंड बहुमत
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की और 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटें जीतीं। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सिर्फ 46 सीटों पर सिमट गई।
किसने कितनी सीटें जीतीं?
चुनाव आयोग की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र की 288 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा 132 सीटों पर विजयी रही है जबकि सहयोगी पार्टी शिवसेना शिंदे ग्रुप ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, महाविकास आघाड़ी गुट की बात करें तो शिवसेना ( उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 20 सीट, कांग्रेस 16 सीट और एनसीपी (शरदचन्द्र पवार) 10 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। अन्य में एमआईएमआईएम को 1 सीट, समाजवादी पार्टी को दो सीट और जन सुराज्य पार्टी को दो सीटें मिली हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय युवा स्वाभिनाम पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, सीबीआई (एम), राजर्षी शाहु विकास आघाड़ी और पीसेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया को क्रमशः एक-एक सीट मिली है। जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community