उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संभल जनपद (Sambhal District) की जामा मस्जिद (Jama Masjid) का सर्वे (Survey) करने पहुंची एएसआई टीम (ASI Team) पर पथराव (Stone Pelting) किया गया है। पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज (Lathi Charge) और आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़े। क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। जनपद में पूर्व धारा 144 (Section 144) लागू की गयी है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि जामा मस्जिद का सर्वे का काम चल रहा है। रविवार सुबह जब पुलिस टीम के साथ एएसआई टीम सर्वें के लिए पहुंची तो भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया। पत्थरबाजी से टीम ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ भारी संख्या में टीम को घेरे हुए थी।
यह भी पढ़ें – Medical College Fire Accident: दो और बच्चों की मौत, मृत नवजातों की संख्या 17 पहुंची
#WATCH | Uttar Pradesh: An incident of stone pelting took place in Sambhal when a survey team reached Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque. Police used tear gas to control the situation.
Following a petition filed by senior advocate Vishnu Shanker Jain in the… pic.twitter.com/HWPRrVaN6P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2024
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उग्र होती गई। इस दौरान भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियाें के वाहन में ताेड़फाेड़ कर दी। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर किया जा सका।
भारी संख्या में पुलिस फोर्स
टीम ने फिलहाल सर्वे का काम रोक दिया है। मस्जिद के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई है। साेशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है।
धारा 144 लागू
एसपी ने बताया कि इससे पहले जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। लोगों पर नजर रखी जा रही है। स्थिति अब सामान्य है। मिली जानकारी के अनुसार, टीम सर्वे के लिए 7.30 बजे मस्जिद पहुंची थी, कुछ देर बाद भीड़ आई और नारेबाजी करने लगी। इसके बाद टीम ने उन्हें समझाया और फिर अंदर चली गई। इसके बाद भीड़ ने फिर शोर मचाना शुरू कर दिया और पथराव शुरू कर दिया।
#WATCH | Sambhal, Uttar Pradesh: Senior advocate Vishnu Shankar Jain says "In compliance with the order of the Court passed on 19th November, the second day's survey was conducted by Advocate Commissioner today from 7:30 AM to 10:00 AM. During this survey, all features were… pic.twitter.com/B9RTjQO4Df
— ANI (@ANI) November 24, 2024
संभल मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश
वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने संभल के सिविल जज की अदालत में याचिका दायर कर दावा किया था कि मस्जिद एक मंदिर है, जिसके बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंधन समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वेक्षण किया गया था। बता दें कि हिंदू पक्ष द्वारा अदालत को यह बताए जाने के बाद कि यह हरिहर मंदिर था, अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संभल मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community