उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली फरीदपुर क्षेत्र स्थित अल्लापुर गांव में निर्माणाधीन पुल (Under Construction Bridge) पर चढ़ी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रामगंगा नदी (Ramganga River) में गिर गई। हादसे (Accident) में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवाें की शिनाख्त कर पाेस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजकर घटना की जानकारी मृतकाें के परिवार काे दिया।
बदायूं जिले के दातागंज और बरेली के फरीदपुर को जोड़ने के लिए रामगंगा नदी पर सेतु निगम द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के दातागंज छोर पर सुरक्षा के लिए एक दीवार बनाई गई थी, लेकिन वह पहले ही तोड़ी जा चुकी थी। इसके बावजूद प्रशासन ने इसे सही करने या किसी वैकल्पिक सुरक्षा उपाय की व्यवस्था नहीं की।
गूगल मैप के भरोसे चलना कई बार जानलेवा साबित होता है. यूपी के बरेली की इस घटना को देख लीजिए. कार सवार जीपीएस लगा सफ़र कर रहे थे. कोहरे में कार सवार GPS को फॉलो करते हुए चल रहे थे. GPS ने निर्माणाधीन पुल का रास्ता सुझाया, जिस ओर कार सवार निकल पड़े. आगे जाकर कार नदी में गिर गई. 3… pic.twitter.com/BOEOWM0bLM
— Priya singh (@priyarajputlive) November 24, 2024
यह भी पढ़ें – Maharashtra Politics: एनसीपी विधायक दल के नेता चुने गए अजित पवार, महायुति से कौन होगा CM?
चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड्स नहीं लगाए गए थे
रविवार की सुबह एक कार बेकाबू हाेकर निर्माणाधीन पुल से जा गिरी, हादसे में जिन युवकाें की मृत्यु हुई है उनकी पहचान फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले दाेनाें भाई काैशल, विवेक और उनके मित्र के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि घटना के समय मृतक गाजियाबाद से लौट रहे थे और रास्ता खोजने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया है। गूगल मैप ने उन्हें अधूरे पुल की ओर मोड़ दिया। पुल अभी निर्माणाधीन था और अधूरा होने के बावजूद वहां चेतावनी बोर्ड या बैरिकेड्स नहीं लगाए गए थे। रामगंगा नदी में कार गिरने और खून बहने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community