महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्रि के मौके पर मुंबई की महिलाओं को खास उपहार दिया है। उन्हें मुंबई लोकल ट्रेनों में सफर करने की इजाजत दी है, लेकिन फिलहाल ये मामला लटकता दिख रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक इसमें चार दिन और लग सकते हैं। हालांकि मध्य और वेस्टर्न रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को परमिशन के लिए राज्य सरकार का अनुरोध पत्र को भेजा है। रेलवे बोर्ड इस बारे में पूरी तरह विचार करने के बाद निर्णय लेगा।
रेलवे को करनी होगी तैयारी
बताया जा रहा है कि महिलाओं को मुंबई लोकल में सफर करने की इजाजत मिलने के बाद कितने यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, स्टेशनों पर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किस तरह किया जाएगा, इस बारे में जानकारी जरुरी है। साथ ही इसके लिए अतिरिक्त लोकल ट्रेन चलाने और रेलवे स्टेशनों पर सुविधाएं बढ़ाने के बारे में भी विचार करना जरुरी है। इसके लिए बोर्ड ने राज्य सरकार को चर्चा करने के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि शनिवार से महिलाओं को मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करने की इजाजत नहीं दी सकती और पूरी तैयारी करने में चार और लग सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः मनपा के जायसवाल को चैन मिले ना!
असमंजस की स्थिति
राज्य सरकार ने भले ही लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत दे दी है, लेकिन रेलवे बोर्ड का परमिशन अभी तक नहीं मिलने से इस बारे में असमंजस की स्थिति है। जानकारों का मानना है कि राज्य सरकार को इस तरह के निर्णय की लेने से पहले रेलवे बोर्ड से इजाजत लेनी चाहिए थी।
राजनीति करने का आरोप
इस मामले में राजनीति करने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार इस तरह के फैसला कर रेलवे बोर्ड को कटघरे में खड़ा करना चाहती है। एक तरह से उसने यह फैसला लेकर बॉल रेलवे मंत्रालय के पाले में डाल दिया है। ऐन नवरात्रि के शुभारंभ से एक दिन पहले बिना रेलवे बोर्ड के साथ चर्चा किए राज्य सरकार ने यह ऐलान क्यों किया, इस तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं।
Join Our WhatsApp Community