Dhirendra Shastri Yatra: हिन्दुओं को एकजुट करने के देश से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर (Bageshwar Dham Peethadheeswar) पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के द्वारा शुरू की गई सनातन हिंदू पदयात्रा (Sanatan Hindu Yatra) दिन- प्रतिदिन बड़ा रूप लेती जा रही है बागेश्वर बाबा के इस यात्रा को पार जन समर्थन मिल रहा है।
मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री (Madhya Pradesh Cabinet Minister) प्रहलाद सिन्हा पटेल (Prahlad Patel) ने भी इस यात्रा का समर्थन किया और हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया, दरअसल मंत्री प्रहलाद पटेल ने बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदूपद यात्रा का समर्थन किया।
#WATCH : “हिंदू राष्ट्र की मांग पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए” – प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान। इस पर आपकी क्या राय है कमैंट्स में बताये –
.
.
.#SahkarSeSamriddhi #GlobalCooperativeConference #HistoryInTheMaking #HindiNews #Hindusthanpost pic.twitter.com/UOAwPRvrng— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) November 25, 2024
यह भी पढ़ें- Sambhal Masjid dispute: अब तक 25 गिरफ्तार, सपा के इन दिग्गज नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज
हिन्दू राष्ट्र की मांग
उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि जिस पीठ पर वो (धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) बैठे हैं वहां उनकी प्रतिष्ठा और उनकी अनुयायी भारी तादात में है। मुझे लगता है कि यहां उनका काम ही है और मैं एक सनातन का पैदा हुआ सनातनी हूं। तो मैं यही कहूंगा कि बागेश्वर धाम की यात्रा सफल हो। बता दें कि रविवार को पंचायत मंत्री दमोह प्रवास पर थे। हिन्दू राष्ट्र की मांग पर पटेल ने साफ कहा कि यदि हमारे साधु संत ऐसी मांग करते हैं तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए बल्कि हर हिंदू को गर्व होना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Sainagar Shirdi Railway Station: पहली बार जा रहे हैं शिरडी, ट्रैवल्स गाइड जरूर पढ़ें
अधिकारियों से बातचीत
यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और पंचायती राज को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर उनकी काफ़ी जानकारी ली है। चार महीने मैंने मनरेगा के काम पूरे राज्य में रुके थे। राज्य के सरपंचों ने बिना नाराज़गी बताए उस निर्णय के साथ अपने सहभागिता की है तो मैं सभी सरपंचों को धन्यवाद देता हूं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community