Sub Junior Girls Wrestling Competition: कुश्ती प्रतियोगिता में छाई बेटियां, मुरादाबाद की इन बेटियों ने झटके चार गोल्ड

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय पाठक ने बताया कि कुश्ती में मुरादाबाद मंडल की बेटियां चार गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जीतकर चौंपियन बन गईं।

31

Sub Junior Girls Wrestling Competition: उप्र खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के 25 नवंबर को विभिन्न भार वर्ग के फाइनल मुकाबले सोनकपुर स्टेडियम में खेले गए। एक के बाद एक खिलाड़ियों ने अपने दांव से प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को चित किया।

पांच पदक किए अपने नाम
प्रतियोगिता में मेजबान टीम की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर पांच पदक अपने नाम किए। इसमें वैष्णवी, पलक आयुषी और तराना ने स्वर्ण पदक हासिल किया। तो वहीं अंजलि ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने विजेता बेटियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी नरेश चंद यादव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय पाठक, पवन सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

मुरादाबाद मंडल की बेटियों का दिखा जलवा
उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. अजय पाठक ने बताया कि कुश्ती में मुरादाबाद मंडल की बेटियां चार गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जीतकर चौंपियन बन गईं। बेटियों ने 43, 61, 69 व 73 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड और 65 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीता। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरे मंडलों की बेटियों ने भी गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल जीतकर अपने मंडल का नाम रोशन किया।

Delhi Assembly Elections: भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ तैयार किया आरोप पत्र, जानिये किन मुद्दों पर है घेरने की तैयारी

फ्रीस्टाइल कुश्ती
फ्रीस्टाइल कुश्ती में आगरा, झांसी, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या, गोरखपुर, आजमगढ़, मेरठ, देर्वपाटन, चित्रकूट धाम, सहारनपुर, मिर्जापुर और मुरादाबाद के टीमों के 140 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 43 किलोग्राम भार वर्ग में मुरादाबाद मंडल की वैष्णवी ने प्रथम, रहीं। 61 किलोग्राम में मुरादाबाद को पलक ने प्रथम, 65 किलोग्राम में तीसरे स्थान पर मुरादाबाद की अंजलि रहीं। इसके साथ ही 73 किलोग्राम भार में मुरादाबाद की तराना प्रथम, 61 किलोग्राम में मुरादाबाद को पलक ने प्रथम, 69 किलोग्राम भार में मुरादाबाद की आयुषी प्रथम रही।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.