कोरोना संक्रमण से तबाही के बीच देश में नए-नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नागपुर से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक 45,000 लीटर दूध लेकर मिल्क ट्रेन रवाना हुई। महाराष्ट्र से दिल्ली के लिए शुरू की गई यह पहली मिल्क ट्रेन है। लॉकडाउन के दौरान दिल्ली मे दूध की मांग को पूरा करने के लिए यह मिल्क ट्रेन चलाई गई है।
नागपुर सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक (एसीएम) एसजी राव ने इस बारे में जानाकरी देते हुए कहा कि कोरोना काल में दूध का उत्पादन कम होने से दिल्ली में दूध की कमी महसूस की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसका दूसरा कारण यह भी है कि कोरोना में दिल्ली समेत कई शहरों में दूध की मांग बढ़ गई है। यह मिल्क ट्रेन उसी कमी को पूरा करने के लिए चलाई गई है।
Maharashtra | First milk train with 45,000 liters of milk leaves from Nagpur to Delhi's Hazrat Nizamuddin station. It will help Delhi to meet up the demand during the lockdown: Nagpur Assistant Commercial Manager (ACM), SG Rao
(visuals from last night) pic.twitter.com/bW457EKvnh— ANI (@ANI) May 6, 2021
ये भी पढ़ेंः वो परमाणु संयंत्रों का सामान बेचने निकले थे, मुंबई में यूरेनियम की बड़ी खेप बरामद
व्यापारिक दृष्टिकोण से भी उत्तम
राव ने कहा कि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर दूध का उत्पादन होता है। इस हाल में व्यापार की दृष्टि से भी इस तरह का प्रयोग भविष्य में काफी उपयोगी सबित हो सकता है।
आंध्र प्रदेश से भी चलाई जा रही हैं दुरंतो ट्रेनें
बता दें कि दिल्ली में दूध की कमी को पूरा करने के लिए आंध्र प्रदेश से दुरंतो ट्रेनें भी चलाई गई हैं। इनमें दूध से भरे छह टैंकर मदर डेयरी ने दूध मंगाता है। इन टैंकरों में करीब ढाई लाख लीटर गाय का दूध रहता है। दूध के छह टैंकरों को जोड़कर इसे रेलगाड़ी का रुप दिया गया है।