School recruitment scams: स्कूल भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी करवाई, पार्थ चटर्जी का करीबी गिरफ्तार

सीबीआई अधिकारियों ने 26 नवंबर (मंगलवार) सुबह बताया कि संतू गांगुली को उनके बेहाला स्थित आवास से पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया।

35

School recruitment scams: केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) ने सोमवार देर शाम तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) (टीएमसी) के नेता (TMC leader) संतू गांगुली (Santu Ganguly) को स्कूल भर्ती घोटाले के मामले में गिरफ्तार (arrested in school recruitment scam case) कर लिया। संतू गांगुली (Santu Ganguly) पूर्व मंत्री (former minister) पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) के करीबी माने जाते हैं।

सीबीआई अधिकारियों ने 26 नवंबर (मंगलवार) सुबह बताया कि संतू गांगुली को उनके बेहाला स्थित आवास से पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। सीबीआई के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में हुई भर्ती प्रक्रियाओं में अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही थी, जिसमें संतू गांगुली की संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले हैं।

यह भी पढ़ें- Shaktikanta Das: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास अस्पताल में भर्ती, जानें क्या है स्वास्थ्य अपडेट

बैंक संबंधी दस्तावेज जब्त
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “हमारे पास घोटाले में उनकी वित्तीय लेनदेन की संलिप्तता के सबूत हैं। पहले भी उनके घर पर तलाशी के दौरान कई बैंक संबंधी दस्तावेज जब्त किए गए थे। पूछताछ के दौरान संतू गांगुली ने सहयोग नहीं किया, जिसके कारण उन्हें हिरासत में लेना आवश्यक हो गया।”

यह भी पढ़ें- Chandigarh blast: बादशाह के सेविले रॉक सिटी समेत दो नाइट क्लबों के पास दो विस्फोट, जांच जारी

संतू गांगुली से पूछताछ
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी संतू गांगुली से पूछताछ की थी और उनके आवास पर तलाशी अभियान चलाया था। उल्लेखनीय है कि यह मामला राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी से भी जुड़ा हुआ है, जिन्हें ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस घोटाले से जुड़े कई अन्य आरोपितों पर भी सीबीआई और ईडी की नजर है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.