Chandigarh: नाइट क्लब के बाहर हुए दो बम धमाका मामला, इन गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में क्लब सेविले बार एंड लाउंज और डि-ओरा क्लब के बाहर हुए धमाके में क्लब के बाहर के शीशे टूट गए। सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर हैं।

38

Chandigarh के सेक्टर-26 में 26 नवंबर की सुबह दो क्लबों के बाहर हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बराड़ व उसके साथियों ने ली है। गोल्डी बराड़ ने इस बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर धमाके की वजह प्रोटेक्शन मनी न देना बताया है।

पोस्ट कर ली जिम्मेदारी
पुलिस के अनुसार सेक्टर-26 में क्लब सेविले बार एंड लाउंज और डि-ओरा क्लब के बाहर हुए धमाके में क्लब के बाहर के शीशे टूट गए। सेविले बार एंड लाउंज क्लब के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह भी पार्टनर हैं। गोल्डी बराड़ के हवाले वाली सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि 2 ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं। इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए मैसेज किया था लेकिन इन्हें हमारी कॉल की घंटी नहीं सुनाई दे रही थी। इनके कान खोलने के लिए यह धमाके किए गए। जो भी हमारे कॉल्स को इग्नोर कर रहे हैं, वह समझ जाएं कि इससे भी कुछ बड़ा हो सकता है।

बाइक पर आए थे युवक
पुलिस की जांच में सामने आया कि बम फेंकने वाले युवक बाइक पर आए थे। वारदात में इस्तेमाल हुए बम में कील और ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। मौके पर इससे जुड़ी हुई चीजें भी बरामद हुई हैं। पुलिस मानकर चल रही है कि देसी बम फोड़े गए हैं। पुलिस एक्सटॉर्शन एंगल पर भी जांच कर रही है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सुबह 3.15 बजे एक युवक ने क्लब की तरफ बमनुमा चीज फेंकी, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धुआं उठते ही युवक वहां से भाग गया।

Bangladesh: हिंदू संगठनों ने धार्मिक नेताओं की गिरफ्तारी को बताया बड़ा षड्यंत्र, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की ये मांग

डीएसपी ने दी जानकारी
डीएसपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुबह 3.25 बजे हमें कंट्रोल रूम पर पर्सनल प्रॉब्लम की सूचना मिली थी। हमारे जांच अधिकारी मौके पर गए। एसएसपी कंवरदीप कौर ने ऑपरेशन सेल, क्राइम ब्रांच, डिस्ट्रिक्ट सेल और अन्य थाना पुलिस को आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.