असम (Assam) के कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया में बारातियों को ले जा रही एक कार (Car) के दुर्घटनाग्रस्त (Accident) हो जाने से छह लोग घायल (Injured) हो गए। घायलों में दो की हालत काफी गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने गुरुवार, को बताया कि बीती रात रंगिया में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 के बरलीया नदी (Baraliya River) पर बने पुल पर बारातियों को ले जा रही तेज रफ्तार कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार छह बाराती घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए रंगिया के एक निजी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें – Hemant Soren Oath: हेमंत सोरेन आज लेंगे झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ, पीएम मोदी को भी न्योता
सड़क दुर्घटना में लड़के के पिता जोगेन दास और वाहन चालक की हालत काफी गंभीर बताई गई है। बरपेटा जिले के सरभोग से कुशल दास बारात लेकर बोको जा रहा था। इसी दौरान यहां हादसा हुआ। दूल्हा कुशल दास अन्य वाहन में था। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community