Sanatan Sanstha: 30 नवंबर को सनातन संस्था के होंगे 25 साल, यहां जानें उनका योगदान

इस समारोह में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री श्रीपाद नाईक, गोवा के पर्यटन मंत्री श्री रोहन खंवटे, और भारतीय जनता पक्ष के गोवा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री सदानंद तानावड़े भी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

35

Sanatan Sanstha: गोवा (Goa) राज्य में स्थापित और वर्तमान में पूरे भारत (India) में सनातन हिंदू धर्म (Sanatan Hindu Dharma) का प्रचार-प्रसार करने वाली सनातन संस्था (Sanatan Sanstha) का रजत जयंती समारोह (Silver Jubilee Celebration) 30 नवंबर को आयोजित किया गया है। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष (Treasurer of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज (P.P. Swami Govinddev Giri Maharaj) को गोवा के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Goa) श्री प्रमोद सावंत (Shri Pramod Sawant) के हाथों ‘अमृत महोत्सवी सम्मान’ प्रदान किया जाएगा।

इस समारोह में केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री श्री श्रीपाद नाईक, गोवा के पर्यटन मंत्री श्री रोहन खंवटे, और भारतीय जनता पक्ष के गोवा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री सदानंद तानावड़े भी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Prashant Vihar blast: सफेद पाउडर से स्कूटर तक, जानें विस्फोट स्थल पर पुलिस को क्या मिला

महाराज का मार्गदर्शन
सनातन संस्था के संस्थापक सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले की एक आध्यात्मिक उत्तराधिकारी श्रीसत्‌शक्ति (सौ.) बिंदा सिंगबाळ की भी इस समारोह में वंदनीय उपस्थिति रहेगी। प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज का मार्गदर्शन गोवा के लोगों के लिए एक दुर्लभ अवसर होगा। इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनने के लिए सभी गोवावासियों से इस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। यह जानकारी सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री चेतन राजहंस ने पणजी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी। इस अवसर पर ‘गीता परिवार’ के सचिव श्री सुभाष नाइक और सनातन संस्था की सौ. शुभा सावंत भी उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें- Castella de Aguada : बांद्रा किला किसने बनवाया था?

25 साल समाज की आध्यात्मिक सेवा
सनातन संस्था की रजत जयंती के बारे में जानकारी देते हुए श्री राजहंस ने कहा, ‘सनातन संस्था एक आध्यात्मिक संस्था है, जिसके सभी उपक्रम समाज के आध्यात्मिक कल्याण के लिए हैं। सनातन संस्था के 25 साल समाज की आध्यात्मिक सेवा के 25 साल हैं। संस्था ने सनातन धर्म के आध्यात्मिक ज्ञान को ‘अध्यात्मशास्त्र’ के रूप में स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। सनातन के ग्रंथ और ‘गुरुकृपायोगानुसार साधना’ की शिक्षाओं से अब तक 122 साधक संत बन चुके हैं और 1,000 से अधिक साधक संतत्व की ओर बढ रहे हैं। संस्था के मार्गदर्शन से हजारों लोग तनावमुक्त, नशामुक्त और आनंदमय जीवन जी रहे हैं। रजत जयंती के अवसर पर संस्था ने समाज के सभी वर्गाें के लिए तनावमुक्त और नशामुक्त जीवन के लिए निशुल्क कार्यशालाओं का आयोजन किया है। प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज का अमृत महोत्सव और संस्था की रजत जयंती एक साथ होना, वाकई एक अद्वितीय संयोग है।’

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.