Champions Trophy 2025: क्या पाकिस्तान बचा पाएगा चैंपियंस ट्रॉफी? यहां पढ़ें

Champions Trophy 2025: हालांकि पीसीबी अध्यक्ष ने आईसीसी के भावी अध्यक्ष जय शाह को कड़ी चेतावनी दी है।

38

Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का क्या होगा इसका फैसला अब 29 तारीख को आईसीसी सदस्य देशों (ICC member countries) की ऑनलाइन बैठक (online meeting) में होगा। एक तरफ जहां भारत (India) ने हाइब्रिड मॉडल (hybrid model) की मांग की है। वहीं पाकिस्तान की मांग है कि सभी मैच पाकिस्तान में ही आयोजित होने चाहिए। इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाल ही में आईसीसी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह को कड़ी चेतावनी दी है।

जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी अध्यक्ष का पद संभालेंगे। नकवी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘शाह को भारत के बारे में न सोचते हुए संगठन और सदस्य देशों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना चाहिए।’ इसका मतलब साफ है कि पाकिस्तान अभी भी हाइब्रिड मॉडल के विरोध में है। लेकिन अब एक नहीं बल्कि कई बातें पाकिस्तान के खिलाफ जाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- Bangladesh: चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर शेख हसीना का बड़ा बयान, जानें निर्वासित प्रधानमंत्री ने क्या कहा

इमरान खान के समर्थन में राजनीतिक आंदोलन
नकवी के इस बयान से एक दिन पहले ही श्रीलंकाई ए टीम अपना पाकिस्तान दौरा छोटा कर स्वदेश लौट आई है. पाकिस्तान में राजनीतिक माहौल अस्थिर है। और सरकार विरोधी राजनीतिक आंदोलन चल रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा कारणों से श्रीलंका ए टीम ने बाकी बचे 2 वनडे मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थन में राजनीतिक आंदोलन जारी है। इसलिए राजधानी इस्लामाबाद को लॉकडाउन कर दिया गया है। किसी को भी बाहर से आने की इजाजत नहीं है। लेकिन इमरान के समर्थक घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से लंकाई टीम वापस लौट आई है। ऐसे में सवाल ये है कि पाकिस्तान कब तक योजना बनाने की जिद पर अड़ा रह सकता है।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: GRAP IV प्रतिबंध को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्देश, जानें अदालत ने क्या कहा

भारत और श्रीलंका के साथ संयुक्त विश्व कप
पाकिस्तान ने अपना आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट 1996 में खेला था। भारत और श्रीलंका के साथ संयुक्त विश्व कप यहीं आयोजित किया गया था। फाइनल मैच भी लाहौर में खेला गया था। इसके बाद से पहली बार पाकिस्तान को संगठित होने का मौका मिला है। लेकिन, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.