दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) अध्यक्ष ने कहा है दस साल के कुशासन (Misgovernance) एवं भ्रष्टाचार (Corruption) से दिल्ली वालों का जनसमर्थन खो चुके अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अब दिल्ली में हुई कुछ अपराध (Crime) की घटनाओं (Incidents) का जिक्र करके जनता के बीच बोलने का मुद्दा तलाश रहे हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक छवि पूरी तरह बिगड़ चकी है और शीशमहल, शराब घोटाला एवं प्रशासनिक अक्षमता केजरीवाल सरकार की पहचान बन गए हैं, लोग उनसे पूछ रहे हैं की यह कैसी राजधानी है जहां 34 लोग जल जमाव में डूब कर मर जाते हैं और 16 लोगो की बिजली करंट लगने से मौत हैं।
यह भी पढ़ें – Maharashtra: एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव सतारा क्यों चले गए, सामने आई वजह
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल यदि सोच रहे हैं की अपराध के आंकड़ें गिनवा कर वह अपनी विफलताओं को दबा लेंगें तो समझ लें की दिल्ली वाले केजरीवाल जी आपसे जलजमाव, बिजली करंट से हुई 50 मौतों का ही नही बल्कि जनवरी में ठंड से हुई 150 मौतों का भी जवाब मांग रहे हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community