Maharashtra CM: महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? देवेंद्र फडणवीस या कोई नए चेहरे की होगी एंट्री, आज होगा ऐलान!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी जीत मिलने के एक हफ्ते से अधिक समय बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हुआ है। यहां अगले सीएम को लेकर सस्पेंस अभी भी गहराया हुआ है।

68

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) को लेकर सस्पेंस अब खत्म होने वाला है। सोमवार (2 दिसंबर) को महायुति (Mahayuti) की बैठक में साफ हो जाएगा कि महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा। सरकार बनाने को लेकर भाजपा (BJP) में भी काफी हलचल है। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला सोमवार को होगा और हमारी पार्टी उस विकल्प का बिना शर्त समर्थन करेगी। सूत्रों के अनुसार, यह बात सामने आई है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का नाम फाइनल कर दिया है। आज इस पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, भाजपा के विधायक दल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है। भाजपा विधायकों की बैठक में इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। मंगलवार को भाजपा विधायकों की बैठक होने की संभावना है। इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता नियुक्त किया जाएगा। इसलिए कहा जा रहा है कि भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – Delhi pollution: प्रदूषण से दिल्ली वाले बेहाल, केजरीवाल की नीति पर सवाल

एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?
अन्य मुद्दों पर अंतिम फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ बैठक में लिया जाएगा। महाराष्ट्र की जनता ने महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिया है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोगों की उम्मीदों को पूरा करना हमारा मुख्य काम है। एकनाथ शिंदे रविवार को सतारा के दरे गांव से ठाणे आए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और अपनी स्थिति बताई।

श्रीकांत शिंदे बनेंगे उपमुख्यमंत्री?
क्या शिवसेना को मिलेगा गृह मंत्रालय? इस बारे में बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि अंतिम फैसला महागठबंधन के तीन घटक दलों भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की आम सहमति से ही लिया जाएगा। इस बीच, महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है। दो दिन में इस पर मुहर लगने की संभावना है। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा।

भाजपा का होगा मुख्यमंत्री: पवार
एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने शनिवार को साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा।उपमुख्यमंत्री शिवसेना और एनसीपी से होंगे। अजित पवार ने कहा था कि सरकार पिछले दो साल की तरह ही काम करेगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.