अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा होने से ठीक पहले जो बाइडेन (Joe Biden) ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने बेटे हंटर बाइडेन (Hunter Biden) को बिना शर्त माफ कर दिया है। राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को यह जानकारी दी। इस फैसले की वजह बताते हुए बाइडेन ने कहा कि उनके बेटे को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनका बेटा है। इसलिए वह बेटे को माफ कर रहे हैं।
बता दें कि जो बाइडेन के बेटे हंटर को इस साल की शुरुआत में बंदूक (Gun) और टैक्स (Taxes) के आरोपों (Allegations) में दोषी ठहराया गया था। उन्हें जल्द ही कैलिफोर्निया (California) के डेलोन में पेश होना था। जहां उन्हें लंबी जेल की सजा हो सकती थी।
यह भी पढ़ें – Railway News: आठ दिनों तक बंद रहेगी ‘प्लेटफॉर्म टिकट’ की बिक्री, क्या है वजह?
बेटे के प्यार में बदले बाइडेन
गौरतलब हो कि व्हाइट हाउस ने पहले कई बार इस बात पर जोर दिया था कि बाइडेन अपने बेटे की सजा को माफ या कम नहीं करेंगे। हालांकि, अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यू-टर्न लेते हुए बेटे की सजा माफ कर दी है। जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में एक साधारण सिद्धांत का पालन किया है।
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन का कार्यकाल 20 जनवरी, 2025 को खत्म होने जा रहा है। जिसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community