कोरोना काल में भी नवी मुंबई के मेट्रो का काम युद्ध स्तर पर जारी रहने से जल्द ही इसके पहले मार्ग पर मेट्रो ट्रेन आम यात्रियों के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। इस बीच नवी मुंबई मेट्रो मार्ग 1 पर 6 मई को किय गया इसका परीक्षण सफल रहा।
सिडको ने इस परियोजना को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद हम इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बेलापुर से पेंधर तक मेट्रो 1 मार्ग
बता दें कि मेट्रो 1 मार्ग बेलापुर से पेंधर के बीच स्थित है। नवी मुंबई मेट्रो 1 बेलापुर-पेंधर परियोजना का 2020 में विस्तार तलोजा एमआईडीसी तक करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए मेट्रो लाइन व रेलवे स्टेशन बनाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। इसी कड़ी में 6 मई को नवी मुंबई मेट्रो मार्ग 1 पर इसका परीक्षण किया गया, जिसे पूरी तरह सफल बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः डरे,सहमे पुणेकर वैक्सीन के लिए इस तरह हो रहे हैं परेशान!
A move in the right direction.
The test run conducted on May 6 on Metro Line 1 of Navi Mumbai Metro was successful.
Cidco, despite the pandemic, is committed to ensure all deadlines are met in this project@CMOMaharashtra@mieknathshinde@DrSanMukherji#CIDCODevelopments pic.twitter.com/nz9jSyjV7k— CIDCO Ltd (@CIDCO_Ltd) May 7, 2021
चार चरणों में पूरा होगा काम
फिलहाल तलोजा एमआईडीसी तक बढ़ाने पर मेट्रो मार्ग की दूरी पेंधर से तलोजा तक साढ़े चार किलोमीटर होगी। इसमें एमआईडीसी का 2 किलोमीटर भी शामिल है। इसमें नायक स्टील, ग्रोवाल मर्कनटाइल, टीआईए कार्यालय व तलोजा एमआईडीसी पुलिस थाने (कलंबोली) का मुख्य रुप सें समावेश है।
खास बातें
- 2019 में चीन से मेट्रो के 6 डिब्बे मंगाए गए
- पहले चरण के मेट्रो मार्ग पर कुल 11 स्टेशन
- प्रथम मेट्रो मार्ग- बेलापुर से पेंधर तक
- प्रथम मेट्रो मार्ग की दूरी 11.10 किलोमीटर,लागत 2800 करोड़ रुपए
- 2021 के अंत तक यात्रियों के लिए खोले जाने की संभावना
- दूसरा मेट्रो मार्ग खांडेश्वर से तलोजा एमआईडीसी तक
- दूरी 7.12 किलोमीटर, लागत 2820.20 करोड़ रुपए
- तृतीय मेट्रो मार्ग, पेंधर से तलोजा एमआईडीसी तक
- दूरी-3.87 किलोमीटर,लागत- 1750.14 करोड़ रुपए
- चौथा मेट्रो मार्ग, खांडेश्वर से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तक
- दूरी 4.17 किलोमीटर, लागतः 1270.17 करोड़ रुपए