Jaipur: लॉरेन्स विश्रोई-रोहित गोदारा गैंग का एक और कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, जानिये कौन है वो

संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेन्स विश्रोई-रोहित गोदारा गैंग का एक और कुुख्यात बदमाश राजेन्द्र उर्फ जोकर को भटिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया है।

1483

Jaipur: संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेन्स विश्रोई-रोहित गोदारा गैंग का एक और कुुख्यात बदमाश राजेन्द्र उर्फ जोकर को भटिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित राजेन्द्र उर्फ जोकर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहा है। इसके इशारे पर ही जयपुर में व्यापारियों को धमकी दी जाती थी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिये जेल से रंगदारी के लिए टारगेट तलाशता था।

आरोपित जोकर के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में हत्या, लूट, फिरौती, जानलेवा हमले के 21 प्रकरण दर्ज हैं और पंजाब की भटिण्डा जेल से गैंग को ऑपरेट कर रहा था। इनकी टिप पर ही रोहित गोदारा व्यापारियों को फिरौती की धमकी देता था। अब तक पुलिस ने गैंग में शामिल महिला सहित आठ बदमाश गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेन्स विश्रोई-रोहित गोदारा गैंग का एक और कुख्यात बदमाश राजेन्द्र उर्फ जोकर निवासी उकलाना मंडी जिला हिसार हरियाणा बठिंडा जेल (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया है।

जोकर नाम से है मशहूर
गिरफ्तार आरोपित राजेन्द्र जोकर के नाम से मशहूर है तथा इसका रोहित गोदारा, सम्पत नैहरा, शुभम उर्फ बिगनी, राजेन्द्र उर्फजोकर, गोल्ड़ी बराड आदि से सीधा संबंध है। जो इस गैंग का महत्वपूरर्ण व सर्किय सदस्य है। ये ही गैंग के के लिये टारगेट हूंढने, सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को गैंग से जोडने और उनसे अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार मंगवाने डिलेवरी करने संबंधी कार्या को अंजाम देता है। विभिन्न प्रदेशों के सट्टेबाज, बडे व्यापारी, फिल्म स्टार आदि के नम्बर प्राप्त कर उनको गोल्डी बराड या रोहित गोदारा किससे धमकी दिलवाना है, फिरोती की रकम कहा पहुंचाना है, नहीं देने पर पुनः उन पर कैसे फायरिंग करवानी है। फिरौती से प्राप्त रकम का निस्तारण करना तथा रोहित गोदारा द्वारा दी गई धमकी को क्रियान्वित करवाने का कार्य करता है।

Nirmala Sitharaman: बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 लोकसभा से पारित, जानिये क्या है उद्देश्य

21 से अधिक मामले दर्ज
उक्त अभियुक्त के खिलाफ हरियाणा, पंजाब,राजस्थान में हत्या, लूट, फिरौती, जानलेवा हमले के 21 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पूर्व मे जयपुर निवासी योगेश सैनी , मोहम्मद अकिल मंसुरी और हरेन्द्र विश्नोई उर्फ राकेश निवासी नागौर , दीपक सेन निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल एक देसी कट्टा एक मैगजीन व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए गये थे। सभी आरोपित रोहित गोदारा के द्वारा धमकाए व्यापारी पर गोली चलाने उद्देश्य से आए थे। जिन्हे वारदात से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया था । इनके अलावा दीपक सेन, सीमा उर्फ रेणु उर्फ माया मल्होत्रा, हरेनशैलेष भाई सरबदडिया उर्फ डेविल राजा, सचिन वर्मा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी के कब्जे से अब तक 3 देशी कट्टे, 1 पिस्टल मय मैगजीन,1 मैगजीन, 7 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.