Uttarakhand: सिंगापुर की तर्ज पर चमकेगा देश का गांव, इस कंपनी ने शुरू किया पहचानने का काम

आज के समय में कूड़ा एक समस्या के रूप में उभर रहा है। समय रहते हम सभी को इसका बेहतर प्रबंधन करना चाहिए।

1021

Uttarakhand के चंपावत जनपद में आदर्श ग्राम को विकसित करने के उद्देश्य से सिंगापुर की एचटूओ मंत्रा कंपनी आगे आई है। कंपनी ने जिला प्रशासन के सहयोग से आदर्श गांव को चिन्हित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत एचटूओ मंत्रा के सीईओ निदेशक डॉ. शैलेश खर्कवाल ने जिलाधिकारी नवनीत पांडेय के मार्गदर्शन और मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में नायकगोठ गांव का दौरा किया।

उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर कंपनी के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के समय में कूड़ा एक समस्या के रूप में उभर रहा है। समय रहते हम सभी को इसका बेहतर प्रबंधन करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि गांव में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति सूखा और गीला कूड़ा का अंतर समझते हुए घर पर ही इसको अलग-अलग करें। गीला कूड़ा हमको जैविक खाद के रूप में आय प्रदान करता है और स्वच्छता भी प्रदान होती है।

जिला प्रशासन का मिलेगा सहयोग
जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी ने कहा कि कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य को जिला प्रशासन का और सहयोग मिलेगा। हम सभी कूड़े से लाभ उठाने का कार्य करें। जैविक खेती ही हमको बेहतर दाम दे सकती है, लेकिन जनसहयोग सबसे जरूरी है। उरेडा के अवर अभियंता सीपी उपाध्याय ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि मॉडल व ऊर्जा विलेज का चयन किया जा रहा है। जनपद में 10 गांव चिन्हित किए हैं। इनमें से एक गांव नायकगोठ भी है। योजना के तहत एक करोड़ की धनराशि का पुरस्कार प्रस्तावित है। गांव में महिला समूहों का गठन है और प्रत्येक घर की चाभी महिला के पास होती है, इसलिए महिलाओं को आगे आकर अपना पूरा सहयोग देना चाहिए।

Gondia Railway Station : गोंदिया रेलवे स्टेशन में कितने प्लेटफॉर्म हैं?

ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम का संचालन करते हुए आदर्श चंपावत के समन्वयक इंद्रेश लोहनी ने कहा कि एच टू ओ मंत्रा के इस कार्य से हम प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकते हैं। रीड्स संस्था की किरन गहतोड़ी, अर्चना लोहनी ने भी कूड़े के प्रबंधन की तकनीक बताई। टीम ने गांव में स्थापित कांपैक्टर मशीन का भी निरीक्षण किया तथा भविष्य में बेहतर प्रयोग करने की संभावना तलाशी। इस अवसर पर निवर्तमान ग्राम प्रधान भवानी देवी, मंत्रा से जगवंत, रीड्स की भावना गड़कोटी, धीरज जोशी, मुकेश कुमार, सुरेश राम, कुन्दन सिंह, दीपिका जोशी, किशोर आगरी, मुकेश सिंह, पान सिंह महर, सुरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, राम सिंह, विमला देवी आदि मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.