Uttar Pradesh: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 8 लोगों की मौत; कई घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज जिले में डबल डेकर बस और तेल टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

88
File Photo

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे (Lucknow-Agra Expressway) पर एक बार फिर बड़ा हादसा (Accident) हुआ है। आगरा की ओर जा रही डबल डेकर बस (Double Decker Bus) अचानक पलट गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत (Death) की खबर है। वहीं, 19 से ज्यादा लोग घायल (Injured) हैं। यह हादसा कन्नौज के पास औरैया बॉर्डर पर हुआ। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि डबल डेकर बस लखनऊ से आगरा आ रही थी। कन्नौज के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान बस अचानक पलट गई और अंदर बैठे 8 यात्रियों की जान चली गई। 19 से ज्यादा यात्री बुरी तरह घायल हैं। सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें – Maharashtra: भिवंडी के एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां

बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस जगह बस टकराई, वहां एक टैंकर भी मौजूद था। जोरदार टक्कर की वजह से टैंकर में आग लग गई। इस घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हादसे की वजह से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर जाम लग गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.