Uttar Pradesh: लखनऊ में बड़ा हादसा, गोदाम में सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग घायल

हादसे में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही दुबग्गा पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

153

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के दुबग्गा थाना क्षेत्र (Dubagga Police Station Area) में स्थित एक अवैध गैस गोदाम (Illegal Gas Warehouse) में शुक्रवार (6 दिसंबर) की देर शाम भीषण धमाका (Explosion) हुआ। इस धमाके की वजह से करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) और दमकल विभाग (Fire Department) की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां भी तैनात कर दी गई हैं। घटनास्थल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अवैध सिलेंडर रिफिलिंग साइट पर गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। पुलिस उपायुक्त ओमवीर सिंह ने कहा कि मौके से बरामद सिलेंडरों की संख्या को देखते हुए बड़ी घटना की आशंका है।

यह भी पढ़ें – Gwalior: 16 घंटे तक डिजिटल गिरफ्त में रहे कारोबारी दंपती, इंदौर एसीपी की सूचना पर पुलिस ने कराया मुक्त

मामले की जांच शुरू
पुलिस ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। धमाके की वजह से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई और लोग सहम गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोदाम में मिले 96 अवैध सिलेंडर
जानकारी के अनुसार, जब पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया तो पता चला कि वहां अवैध रूप से सिलेंडर रिफिलिंग का काम किया जा रहा था। पुलिस को यहां 96 सिलेंडर मिले हैं। अवैध गोदाम में गैस कटिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद सिलेंडरों की संख्या को देखते हुए इससे भी बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.