NIA Raids: पंजाब-हरियाणा के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी, जानें क्या है मामला

एनआईए की यह जांच सुबह पांच बजे शुरू हुई और करीब 11 बजे समाप्त हुई। एनआईए की टीमों ने पंजाब के मुक्तसर साहिब, बठिंडा तथा हरियाणा के सिरसा जिले में छापेमारी की।

105

NIA Raids: खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani terrorists) व नशा तस्करों (drug smugglers) के साथ संबंधों की आशंका के चलते राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) की टीमों ने 11 दिसंबर (बुधवार) को हरियाणा व पंजाब (Haryana and Punjab) में कई जगह छापेमारी की।

एनआईए की यह जांच सुबह पांच बजे शुरू हुई और करीब 11 बजे समाप्त हुई। एनआईए की टीमों ने पंजाब के मुक्तसर साहिब, बठिंडा तथा हरियाणा के सिरसा जिले में छापेमारी की। जानकारी के अनुसार यह छापेमारी गैंगस्टर और आतंकियों के कनेक्शन को लेकर की गई है।

यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: 13वें दिन भी नहीं चला राज्यसभा, विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित

अमनदीप नाभा जेल में बंद
मानसा में एनआईए की ओर से शहर में विशाल सिंह (पटियाला जेल में बंद) और मेहशी बॉक्सर (पूर्व खिलाड़ी) के लिंक आतंकी अर्श डल्ला और नशा तस्करों से होने का शक है। बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लों निवासी गांव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड मंडी और एक अन्य के घर पर छापेमारी की। मलोट रोड बाइपास पर अमनदीप नाम के व्यक्ति के घर पर ये रेड की गई थी। अमनदीप नाभा जेल में बंद है।

यह भी पढ़ें- Delhi Politics: इंडी गठबंधन में फुट, केजरीवाल का चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान

पूछताछ के बाद छोड़ दिया
एनआईए ने हरियाणा के सिरसा जिले के अंतर्गत डबवाली और गांव लोहगढ़ में दो जगहों पर छापेमारी की। गांव लोहगढ़ में बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ राजू के घर हृढ्ढ्र पहुंची थी। यहां राजू के पिता कुलदीप सिंह से टीम ने पूछताछ की है। राजू के खिलाफ केस दर्ज है और एक महीना पहले ही उस पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था। अब वह जेल में है। एनआईए ने डबवाली स्थित धारीवाल कॉलोनी में राजू के साथी बलराज सिंह से भी पूछताछ की। बलराज को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.