Parliament Winter Session: दोनों सदनों में हंगामे (uproar in both houses) के बीच लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अध्यक्ष से मुलाकात की और अडानी विवाद समेत सभी मुद्दों पर चर्चा का आग्रह किया। अडानी और सोरोस के मुद्दे पर दोनों पक्ष अड़े हुए हैं और संसद में गतिरोध जारी है।
लेकिन लम्बे समय बाद एक ऐसा वक़्त आया जब विपक्ष के किसी बड़े नेता ने संसद के फ्लोर पर सरकार और उसके किसी मंत्रालय की तारीफ की। ऐसा तब हुआ जब संसद के लोकसभा में प्रश्नकाल (Question Hour in Lok Sabha) चल रहा था और बारामती (Baramati) से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) Nationalist Congress Party (Sharad Pawar) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) अपने बरी आने पर बोलना चालू करती है।
#WATCH : प्रश्न काल के दौरान रेल मंत्रालय के टीम को दी बधाई। NCP (SP) सांसद सुप्रीया सुले ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की जमकर तारीफ की।
.
.credit: @sansad_tv @RailMinIndia @BJP4India #NikitaSinghania #SSC_JAWAB_DO #MenToo #GitaJayanti #Hindusthanpost pic.twitter.com/GzdxJrQTh9— Hindusthan Post (@HindusthanPostH) December 11, 2024
रेलवे मंत्रालय की तारीफ
अपने प्रश्न के शुरू होने से पहले सुप्रिया सुले ने कहा, “महाराष्ट्र में रेलवे मंत्रालय का काम बहुत अच्छा हो रहा है और उनकी टीम की मैं तारीफ करती हूं क्योंकि रेलवे में सफाई के मामले में मैं हमेशा प्रशंसा कर रहा हूं कि सफाई के मामले में रेलवे ने बहुत अच्छा काम किया है… ” जिसके बाद उन्होंने इसके बाद महाराष्ट्र में स्टॉपेज की संख्या कम की गई, उनसे इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: लोकसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, यहां जानें क्यों
रेल मंत्री का जवाब
इसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “माननीय अध्यक्ष जी मैं मान्यवर सांसद महोदया को धन्यवाद देना चाहूंगा। आपने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे का जो काम हो रहा है उसकी तारीफ की उसको आपने सराहा इसके लिए आपका धन्यवाद। मान्यवर अध्यक्ष मैं यह कहना चाहूंगा कि पुणे ग्राउंड एरिया इतना महत्वपूर्ण एरिया है कि उसके लिए टोटल एक नया मास्टर प्लान का बहुत ही अच्छा एक प्रोग्रम बना है। “
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community