Chhattisgarh: दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

35

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada District) की सीमा (Border) में गुरुवार (12 दिसंबर) सुबह नक्सलियों (Naxalites) और पुलिस (Police) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। इस मुठभेड़ में अभी भी दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। मुठभेड़ में अब तक 12 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। पुलिस नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

बताया जा रहा है कि नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ-सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में निकली थी। जहां गुरुवार सुबह 3 बजे से ही संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। वहीं पुलिस के जवान नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: डिप्टी सीएम मौर्य ने सभी विपक्षी दलों पर कसा तंज, कहा- नकारात्मक राजनीति…

12 नक्सलियों के शव मिले
मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली मारे जा चुके हैं। पुलिस को 12 नक्सलियों के शव मिले हैं। मुठभेड़ में एक केंद्रीय कमेटी स्तर के नक्सली के मारे जाने की सूचना है। सुबह तीन बजे से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी अलग से दी जाएगी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.