Ladki Bahin Yojana: अब मिलेगा ‘लाडली बहना योजना’ का पैसा? सुधीर मुनगंटीवार ने साझा की अहम जानकारी

महायुति की जीत में लाडली बहना योजना की अहम भूमिका रही है। वादा किया गया था कि सरकार दोबारा सत्ता में आएगी तो लाडली बहनों को दी जाने वाली राशि 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये की जाएगी। अब सवाल यह है कि महायुति सरकार यह राशि कब बढ़ा रही है?

120

महाराष्ट्र (Maharashtra) की प्यारी बहनों के लिए खुशखबरी है। संभावना है कि दो दिन के अंदर लाडली बहनों का पैसा खाते में आ जायेगा। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) ने वादा किया है कि प्यारी बहनों के पैसे दो दिन में खाते में पहुंच जाएंगे। इस बारे में गुरुवार (12 दिसंबर) को सुधीर मुनगंटीवार ने उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्यारी बहनों को खुशखबरी दी।

सुधीर मुनगंटीवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बहन को दिसंबर की किस्त दो-तीन दिन में मिल जाएगी। लाडली बहिन योजना (Laadli Bahin Yojana) को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई है। मानदंड (Criteria) बदल दिए जाएंगे, कुछ महिलाएं अयोग्य हो जाएंगी, ऐसी चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही हैं। इसी सिलसिले में मुनगंटीवार ने अजित पवार से मुलाकात की। उस वक्त उनसे कहा गया था कि अगले दो दिन में खाते में 1500 रुपये जमा हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें – Parliament: लोकसभा में आज से संविधान पर दो दिवसीय चर्चा, प्रश्नकाल के बाद शुरू होगी बहस!

योजना कहीं नहीं रुकेगी
लाडली बहिन योजना का पैसा जल्द ही खाते में जमा कर दिया जाएगा। मैंने इस संबंध में अजित पवार से बात की है। यह योजना कहीं नहीं रुकेगी। अगर कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ गलत तरीके से प्रचार कर रही है तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। पात्रता एवं मानदंड नहीं बदलेंगे। मुनगंटीवार ने कहा, वे केवल अफवाहें फैला रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.