Datta Jayanti: सनातन संस्था द्वारा मुंबई और पालघर जिलों में कुल 38 स्थानों पर ग्रंथप्रदर्शनी का आयोजन !

93

Datta Jayanti: प्रतिवर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन दत्त जयंती (Datta Jayanti) उत्सव देशभर में अनेक स्थानों पर बडे स्तर पर मनाया जाता है। दत्त जयंती के दिन दत्त तत्त्व अन्य दिनों की तुलना में 1,000 गुना अधिक कार्यरत होता है। इस दिन दत्त की उपासना जितनी अधिक करेंगे, साधकों को आध्यात्मिक स्तर पर उतना अधिक लाभ प्राप्त होगा।

इसी उद्देश्य से दत्त की उपासना के साथ ही अध्यात्म, साधना और अन्य विषयों पर श्रद्धालुओं को शास्त्रीय जानकारी प्रदान करने हेतु शनिवार, 14 दिसंबर को सनातन संस्था द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में विविध स्थानों पर विशेष ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन किया है । मुंबई, उपनगर, नवी मुंबई और पालघर जिले में कुल 38 स्थानों पर ये ग्रंथ प्रदर्शनी लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: स्वातंत्र्यवीर सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, इस तारीख को अदालत में होना होगा पेश

24 गुण गुरु कौन थे
इन ग्रंथ प्रदर्शनी में दत्त गुरु के नामजप का महत्व, पूर्वजों की समस्याओं के समाधान हेतु दत्त उपासना क्यों करनी चाहिए? दत्त गुरु द्वारा सीखे गए 24 गुण गुरु कौन थे और उनसे उन्होंने क्या सीखा? इन विषयों पर ग्रंथ उपलब्ध होंगे। ‘दत्त’ विषयक ग्रंथों के साथ-साथ अध्यात्म, साधना, देवताओं की उपासना, धर्माचरण, राष्ट्र रक्षा, धर्म जागृति, आपातकाल की तैयारी, आयुर्वेद, स्वास्थ्य, प्राथमिक चिकित्सा आदि विषयों पर ग्रंथ उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, दत्त नामजप की पट्टियां, दत्त के सात्विक चित्र और सनातन के सात्विक उत्पाद भी प्रदर्शनी में उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Allu Arjun: सुपरस्टार को मिली राहत, तेलंगाना हाईकोर्ट ने दिया यह फैसला

सनातन संस्था के ग्रंथ प्रदर्शनों के प्रमुख स्थान: (समय: सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक)

1. श्री दत्त मंदिर, प्रभादेवी
2. दाभोलकर दत्त मंदिर, विल्सन कॉलेज के पीछे, गिरगांव
3. श्री गुरुदेव दत्त मंदिर, खांडवाला कंपाउंड, वाकोला पाइपलाइन, सांताक्रुज (पू)
4. दत्त मंदिर, हनुमान रोड, विलेपार्ले (पू)
5. ब्रह्मा, विष्णु, महेश, दत्त मंदिर, शिंपोली गांव, बोरिवली (प)
6. दत्त मंदिर, दहानुकर वाड़ी, कांदिवली (प)
7. दत्त मंदिर, म्हात्रेवाड़ी, दहिसर (प)
8. दत्त मंदिर, सानपाड़ा गांव
9. दत्त मंदिर, एम.बी. एस्टेट, विरार (पश्चिम)
10. दत्त मंदिर, श्री जोशी मंदिर, चिंचणी, तारापुर रोड

सनातन संस्था द्वारा आयोजित इन ग्रंथ प्रदर्शनी का अवश्य लाभ ले । अन्य स्थानों पर होनेवाले ग्रंथप्रदर्शनों की जानकारी के लिए 9320003560 पर संपर्क करें, ऐसा आवाहन सनातन संस्था द्वारा किया गया है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.