मणिपुर (Manipur) में एक बार फिर हिंसा (Violence) भड़क उठी है। मिली खबर के अनुसार, बदमाशों (Miscreants) ने बिहार (Bihar) के दो मजदूरों (Laborers) की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी है। हत्या की यह घटना काकचिंग जिले की बताई जा रही है। दोनों प्रवासी मजदूरों की हत्या उस समय की गई जब वे काम से घर लौट रहे थे। हत्या करने वाले हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना शनिवार शाम करीब 5.20 बजे की है।
बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर काकचिंग जिले के केराक में निर्माण कार्य कर लौट रहे थे। इस संबंध में काकचिंग पुलिस ने बताया कि घटना पंचायत कार्यालय के पास हुई और दोनों मृतकों की पहचान सुनालाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17) पुत्र मोहन सानी के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें – Pamban Bridge: आधुनिक इंजीनियरिंग की बेहतरीन उपलब्धि है भारतीय रेलवे का नया पम्बन ब्रिज, यहां देखें
पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूर बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो यादवपुर थाने के अंतर्गत आता है।
आग में जल रहा मणिपुर
बता दें कि पिछले साल 3 मई से मणिपुर में हिंसक घटनाएं हो रही हैं। ये घटनाएं तब शुरू हुईं जब कुकी समुदाय द्वारा ‘आदिवासी एकता मार्च’ निकाला जा रहा था। यह मार्च मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ निकाला जा रहा था और इस दौरान कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसके कारण हिंसा और तनाव फैल गया जो राज्य में अभी भी जारी है।स
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community