Maharashtra cabinet expansion: महायुती मंत्रिमंडल में 4 लाडकी बहिणों को मिला मौका, जानें कौन हैं वो

कुल मिलाकर 4 लाड़ली बहनों को कैबिनेट में जगह दी गई है और बीजेपी से 3 और एनसीपी से 1 महिला नेता को मौका मिला है।

208

Maharashtra cabinet expansion: राज्य में महायुती सरकार (Mahayuti government) के मंत्रिमंडल का विस्तार (cabinet expansion) नागपुर (Nagpur) के राजभवन (Raj Bhavan) में पूरा हो रहा है और महायुती सरकार में कुल 39 विधायकों ने 15 दिसंबर (आज) मंत्री पद की शपथ ली।

इसमें सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शपथ ली। महायुती में शामिल तीनों पार्टियों ने पद की शपथ लेते हुए कहा, “मी … ईश्वर साक्ष शपथ घेतो की।” राज्यपाल राधाकृष्णन ने नागपुर के राजभवन में सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें 33 कैबिनेट मंत्रियों और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। राज्य की महायुति सरकार के मंत्रिमंडल में 4 ‘लाडकी बहिणों’ को मौका मिला है। पंकजा मुंडे के साथ अदिति तटकरे को दोबारा मौका मिला है। तो, मेघना बोर्डिकर और माधुरी मिसाल कैबिनेट में दो नए चेहरे हैं।

यह भी पढ़ें- Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा, विश्व में गुस्सा

4 लाडकी बहिणों को मौका, बीजेपी से तीन
कहा गया कि लाडकी बहिणों को महायुति सरकार में मंत्री पद मिलेगा। इसके मुताबिक आज 4 लाडकी बहिणों को मंत्री पद का मौका मिला है और 2 नए चेहरे कैबिनेट में शामिल हुए हैं। इसमें पर्वत विधानसभा क्षेत्र से जीतीं बीजेपी विधायक माधुरी मिसाल को राज्य मंत्री के तौर पर मौका दिया गया है। इस बीच, परभणी जिले के जिंतूर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा नेता मेघना बोर्डिकर ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। इसके अलावा, बीजेपी नेता पंकजा मुंडे और एनसीपी विधायक अदिति तटकरे, दोनों दिग्गज महिला नेताओं ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली। इसमें अदिति तटकरे ने तीसरी बार शपथ ली है। कुल मिलाकर 4 लाड़ली बहनों को कैबिनेट में जगह दी गई है और बीजेपी से 3 और एनसीपी से 1 महिला नेता को मौका मिला है। तो वहीं शिव सेना शिंदे गुट से एक भी महिला नेता को मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें- Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा, विश्व में गुस्सा

4 लाडकी बहिणों को मौका

  • पंकजा मुंडे- भाजपा (मंत्री)
  • मेघना बोर्डिकर- भाजपा (राज्य मंत्री)
  • माधुरी मिसाल – भाजपा (राज्य मंत्री)
  • अदिति तटकरे- राकांपा (मंत्री)

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.