Maharashtra: विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, जानें किन मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरेगा विपक्ष?

नागपुर शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने रामगिरि स्थित सरकारी आवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

66

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) का मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) रविवार (15 दिसंबर) को नागपुर (Nagpur) में हुआ। इसमें कुल 39 मंत्रियों (Ministers) ने शपथ ली। सोमवार (16 दिसंबर) से नागपुर में शीतकालीन सत्र (Winter Session) शुरू होगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में कुल 20 विधेयक पेश किये जायेंगे। शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर सत्ता पक्ष की ओर से आयोजित चाय पार्टी का विपक्ष ने बहिष्कार किया।

बता दें कि ईवीएम, कानून व्यवस्था, परभणी हिंसा, बीड में सरपंच पति हत्याकांड, मंदिरों को नोटिस, किसानों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार रहेगा। इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष द्वारा विभिन्न संसदीय हथियारों का उपयोग करके उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद राज्य और लोगों के हित में निर्णय लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें – Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को सशक्त बनाना पीएम का दृष्टिकोण, यहां जानें फायदें

मंत्रिपरिषद की बैठक
नागपुर शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने रामगिरि स्थित सरकारी आवास पर हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार, मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले, मंत्री चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन आदि उपस्थित थे।

महायुति ने जीती थीं 230 सीटें
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में महायुति ने 288 सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की थी। भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे आगे रही थी, उसके बाद शिंदे की शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी 41 सीटों पर विजयी रही थी।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.