श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके (President Anura Kumara Dissanayake) का भारत (India) की राजकीय यात्रा (State visit) के दूसरे दिन सोमवार (16 दिसंबर) को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्रपति भवन में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके का स्वागत किया।
राष्ट्रपति दिसानायके ने संयुक्त रक्षा सेवाओं द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने अपने-अपने मंत्रियों, राजनयिकों और अधिकारियों से एक-दूसरे का परिचय कराया।
श्रीलंका के राष्ट्रपति 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। सितंबर में पदभार ग्रहण करने के बाद दिसानायके की यह पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है।
केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक
बता दें कि रविवार को दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति का केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने स्वागत किया। उनके आगमन के बाद राष्ट्रपति दिसानायके ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की।
दिसानायके की सोशल मीडिया पोस्ट
राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने कहा था कि विदेश मंत्री जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ उनकी मुलाकात में आपसी हितों पर उपयोगी चर्चा हुई। दिसानायके ने एक्स पर लिखा, आज शाम करीब साढ़े पांच बजे नई दिल्ली पहुंचा, जहां सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन और अन्य अधिकारियों ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community